Crime News: बूढ़ी औरत से बीड़ी मांगने लगा शख्स, नहीं दी तो शुरू हुआ खूनी खेल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स ने एक बूढ़ी औरत की पीट- पीटकर हत्या कर दी।
 
बूढ़ी औरत से बीड़ी मांगने लगा शख्स, नहीं दी तो शुरू हुआ खूनी खेल 
WhatsApp Group Join Now

Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स ने एक बूढ़ी औरत की पीट- पीटकर हत्या कर दी। लेकिन इस हत्या के पीछे जो वजह निकलकर सामने आयी, उसे सुनकर पुलिस वालो के भी होश उड़ गए। बूढ़ी औरत को सिर्फ इस बात पर मार दिया क्योकिं उसने शख्स को बीड़ी देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद मृतक महिला के बेटे ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सिकंदरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का है। यहां पर जयवीर सिंह एक परचून की दुकान चलाता है। उसके साथ मां रामदेवी और बेटी चांदनी भी कभी- कभी दुकान पर रहते है।  उनकी गैरमौजूदगी में राम देवी दुकान चलाती हैं। पुलिस ने बताया कि 4 मई को जयवीर सिंह अपनी बेटी को नीट का एग्जाम दिलाने के लिए बनारस गए थे। जब लौटे तो तब तक उनके मां की मौत हो चुकी थी। 


इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने विनय नाम के शख्स को महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। विनय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जयवीर सिंह की दुकान से उधारी सामान लेता था। उसकी करीब 1 हजार रुपये की उधारी हो चुकी है जिसे उसने चुकाया नहीं था।

इसी दौरान जब वह 4 मई को दुकान पर गया और बीड़ी उधार मांगी। लेकिन महिला ने बीड़ी देने से मना कर दिया। जिससे आरोपी बौखला गया। उसने बूढ़ी महिला की पीट- पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।