Crime News: राजस्थान में बुजुर्ग ने कुल्हाड़ी से पत्नी की काटी गर्दन, हत्या कर मौके से फरार

 
Crime News: राजस्थान  में  बुजुर्ग ने कुल्हाड़ी से पत्नी की काटी गर्दन, हत्या कर मौके से फरार
WhatsApp Group Join Now

Crime News: राजस्थान के  सीकर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के गले पर इतने वार किए कि गर्दन बॉडी से अलग होकर लटक गई। आंख और नाक पर भी कुल्हाड़ी से वार किए। यह सारी घटना उनके 13 साल के पोते के सामने हुई। दरअसल, पास में ही सो रहा पोता अचानक जाग गया।  घटना बीती रात करीब ढाई बजे दासा की ढाणी की है। मृतका गुड्डी देवी (45) के बेटे विनोद कुमार ने पिता होशियार राम (55) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

बेटे ने दी जानकारी 

विनोद के अनुसार वह ऑटो लेकर खाटूश्यामजी गया था। रात में उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि उसके पापा ने मां की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद होशियार राम फरार हो गया। आरोपी ने गुड्डी देवी पर इतने वार किए कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया।

खाटूश्यामजी से लौट कर विनोद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीकर के श्री कल्याण राजकीय अस्पताल के मॉर्च्युरी में गुड्डी देवी के शव को रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमाॅर्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है।