crime news: हरियाणा में महिला नें पति को दी खौफनाक सजा, करंट लगाकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला....
Death by electrocution: हरियाणा में करनाल के बड़ा गांव में एक महिला द्वारा अपने पति को करंट लगाकर मारने का मामला सामने आया है। इनकी शादी 2014 में हुई थी। इसकी सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी।
पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया की उनकी बहू ने बीमा पॉलसियों का पैसा हड़पने के लिए उनके बेटे को बिजली का करंट देकर मार दिया। इतना ही नहीं आरोपी पत्नी परिजनों से जायदाद में हिस्से की डिमांड के लिए झूठे व संगीन आरोप लगाकर जेल भिजवाने तक की धमकी दे रही है।
उन्होंने बताया की इस कारण हमने पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या व षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
2014 में हुई थी शादी युवक की शादी
बड़ा गांव निवासी रोशन लाल के बेटे संदीप की शादी वर्ष 2014 में कमालपुर रोड़ान निवासी रोजी के साथ हुई थी। रोशन लाल ने कहा कि रोजी एक झगड़ालु प्रवृत्ति की थी और अलग रहना चाहती थी। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे संदीप को अलग कर दिया था।
रोजी लालची स्वभाव की महिला है
मृतक के परिजनों ने शिकायत में बताया है कि रोजी लालची स्वभाव की महिला थी और वह जायदाद हड़पने की भी फिराक में थी। अपने लालच की पूर्ति के लिए ही संदीप पर जीवन बीमा पॉलिसी करवाई थी ताकि संदीप के मरने के बाद वह सारा पैसा हड़प सके।
साजिश के तहत मारा संदीप को
परिजनों ने बताया की रोजी ने साजिश के तहत संदीप को बिजली का करंट लगाकर मार दिया है। उस समय संदीप व रोजी रानी अलग मकान में रह रहे थे। संदीप को बिजली का करंट लगाकर मारने के बाद रोजी जोर-जोर से रोने का नाटक करने लगी। इस पर जब उन्होंने जाकर देखा तो संदीप छत पर गिर हुआ मिला।
बीमा पॉलिसी का पैसा कर गई हड़प
शिकायतकर्ता के बताया की पहले तो हम यह समझ रहे थे कि संदीप की मौत बिजली का करंट लगने की वजह से हुई है, लेकिन रोजी के व्यवहार से पूरा शक है कि उसी ने बेटे को बिजली का करंट लगाकर मारा है। क्योंकि वह बीमा पॉलिसियों का पैसा भी हड़प कर गई है और जायदाद में हिस्से की डिमांड कर रही है।
संगीन आरोप लगाकर परिवार को करवा देंगे जेल में बंद
5 जनवरी 2023 को रोजी उनके साथ लड़ाई झगड़ा करके जेवरात सहित अपना सारा सामान लेकर मायके चली गई है और धमकी देकर गई कि मैं सारे परिवार को जेल में बन्द करवा दूंगी। बीती 12 जनवरी को रोजी व उसके परिवार वाले और रिश्तेदार इकट्ठे होकर रम्मा गुरुद्वारा में आए और हमें भी वहां बुला लिया कि पंचायत करनी है। वहां पर भी रोजी व उसके परिवार वालों ने धमकी दी कि अगर रोजी व उसकी लड़की को जायदाद में से हिस्सा नहीं दिया तो संगीन आरोप लगाकर परिवार को जेल में बंद करवा देंगे।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सेक्टर 32, 33 थाना के SHO रामफल ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने रोजी व उसके परिवार पर हत्या और षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।