Crime News: पति से झगड़ा हुआ तो बेटी को दी खौफनाक सजा, फिर रातभर मासूम की लाश के साथ घूमती रही मां
Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति के साथ झगड़े के बाद अपनी तीन साल की बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद महिला मासूम के शव के साथ लगभग चार किलोमीटर तक सड़कों पर घूमती रही। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी 23 वर्षीय ट्विंकल राऊत और उसके 24 वर्षीय पति राम लक्ष्मण राऊत रोजगार की तलाश में चार साल पहले नागपुर आए थे। दोनों कागज उत्पाद कंपनी में काम करते थे और एमआईडीसी क्षेत्र में हिंगना रोड पर कंपनी के परिसर में एक कमरे में रहते थे। पति- पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे दोनों में फिर झगड़ा हुआ, तीखी नोकझोंक के बीच उनकी बेटी रोने लगी।
इसके बाद महिला गुस्से में आकर बेटी को घर से बाहर ले गई और एक पेड़ के नीचे बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में वह शव के साथ करीब चार किलोमीटर तक यहां वहां घूमती रही, रात करीब आठ बजे उसने एक पुलिस वाहन देखा और पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
मगर उसकी मौत हो चुकी थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया। महिला को बाद में अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
महाराष्ट्र, हत्या, क्राइम, मौत, चौपाल टीवी, Maharastra, Nagpur, Murder, Love affairs, Murder case, crime news, chopal tv news, chopal tv