Crime News: दूसरी बीवी के साथ मौज कर रहा था पति, ससुर ने 4 बच्चों के सामने पहली बीवी को उतारा मौत के घाट

उत्तरप्रदेश के बलरामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने बेटे की पहली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
 
दूसरी बीवी के साथ मौज कर रहा था पति, ससुर ने 4 बच्चों के सामने पहली बीवी को उतारा मौत के घाट 
WhatsApp Group Join Now
Crime News: उत्तरप्रदेश के बलरामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने बेटे की पहली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ससुर ने बहू के बच्चों के सामने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानें क्या है पूरा मामला ? 

ये घटना उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बिरदा बनियाभारी गांव की है। शहीदुन्निशा नाम की महिला अपनी चार बच्चों के साथ यहां रहती थी। जबकि उसका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ गुजरात में रहता है। इस मामले में उतरौला के सुभाष नगर मोहल्ले में रहने वाली मृतका शहीदुन्निशा की मां मरियम बानो ने पुलिस को शिकायत दी।

पति ने की दूसरी शादी 

मरियम ने बताया कि 15 साल पहले उसकी बेटी की शादी बिरदा बनियाभारी गांव के नूर अली के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके चार बच्चे हुए। एक साल पहले उसके दामाद ने दूसरी शादी कर ली। अपनी पहली पत्नी और बच्चों को छोड़कर वह गुजरात में रहने लगा। यहां उसकी बेटी शहीदुन्निशा अपने बच्चों के साथ अकेले रहती थी। 

 

ससुर बेटे की पहली पत्नी को देता था धमकी 

जब शहीदुन्निशा को पति की दूसरी शादी का पता लगा तो उसने पति पर गुजारा भत्ता का मुकदमा कर दिया था। इसके बाद पति उससे पीछा छुड़ाने लगा और ससुर मोहम्मद शमी भी घर आकर शहीदुन्निशा को धमकी देने लगा था।  मरियम ने आरोप लगाया है कि नूरअली के कहने पर ही मोहम्मद शमी ने उसकी बेटी की हत्या की।
 

जांच में जुटी पुलिस
 
वहीं इस मामले में शहीदुन्निशा की बड़ी बेटी फातिमा ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय घर का दरवाजा खुला था, तभी उसके दादा घर में घुसे और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।