Crime News: बीवी के 'करेक्टर' पर शक करता था पति, बात बढ़ी तो खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

मुंबई के मालाबार हिल इलाके में एक शख्स ने अपनी बीवी की हत्या कर दी।
 
बीवी के 'करेक्टर' पर शक करता था पति, बात बढ़ी तो खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
WhatsApp Group Join Now

Crime News: मुंबई के मालाबार हिल इलाके में एक शख्स ने अपनी बीवी की हत्या कर दी। उसे शक था कि उसकी पत्नी उसकी पीठ के पीछे गुलछर्रे उड़ाती है । इसी शक में उसने अपनी पत्नी पर चाकू से कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा। जहां पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मालाबार हिल इलाके के शिमला नगर में रहने वाले अजय वर्धम ने अपनी पत्नी अंजलि अजय वर्धन की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस मामले में अंजलि के भाई ने पुलिस को शिकायत दी। उसने शिकायत में बताया कि  उसके जीजा यानी अजय ने नशे की हालत में अंजलि की हत्या की। 

इस हत्या के बारे में खुलासा तब हुआ जब अंजलि के बड़े बेटे ने वारदात के बाद अपने मामा को इसकी जानकारी दी।  बताया जा रहा है कि खाना खाते समय अजय और अंजलि के बीच झगड़ा हुआ। और बात हाथापायी तक जा पहुँची। इसी बीच नशे में धुत अजय ने वहीं चाकू लेकर अंजलि पर ताबड़तोड़ कई वार किए। 

जब वो बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ी तो अजय वहां से भाग गया। जिसके बाद उसके बेटे ने अपने मामा को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अंजलि के भाई अशोक नलवाड़े ने उसे बुरी तरह से जख्मी हालत में  अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अजय वर्धम के खिलाफ तो एफआईआर दर्ज कर ली साथ ही सबूत मिटाने के इल्जाम में अजय की मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मौका-ए-वारदात से अजय की मां ने खून पोंछकर साफ कर दिया था।