Crime News: पति ने कैंची से किए पत्नी पर ताबड़तोड़ वार, फिर खुद पहुंचा थाने...जानें क्या थी वजह

फतेहाबाद जिले के नजदीकी गांव बीघड़ में शनिवार देर रात व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कैंची से वार करके हत्या कर दी।
 
पति ने कैंची से किए पत्नी पर ताबड़तोड़ वार
WhatsApp Group Join Now

Crime News: फतेहाबाद जिले के नजदीकी गांव बीघड़ में शनिवार देर रात व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कैंची से वार करके हत्या कर दी। मृतका का शव खून से लथपथ हालत में बाथरूम में पड़ा मिला।  

पुलिस के सामने सरेंडर

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद खुद आरोपी ने सदर फतेहाबाद थाना जाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।  घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा रहा।
मृतका का एक बेटा और बेटी...

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के स्वामी नगर निवासी छिंदा और उसकी पत्नी ममता के बीच अनबन चल रही थी। जिस कारण कुछ दिन पहले ही 32 वर्षीय ममता अपने पति से अलग गांव बीघड़ में एक किराये के मकान पर रहने आ गई थी। मृतका का एक बेटा और बेटी है।  बताया जा रहा है कि छिंदा को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसको लेकर उनमें अनबन थी। इसी अनबन के चलते शनिवार रात आरोपी पति अपनी पत्नी से मिलने आया और उनमें झगड़ा हो गया। इसी दौरान छिंदा ने कैंची से वार करके ममता को मौत के घाट उतार दिया।