Crime News: दिल्ली में बेरहम बाप ने बेटी को दी दर्दनाक मौत, वजह जानकर पुलिस भी हैरान
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक यह सनसनीखेज मामला दिल्ली के कंझावला का है। आरोपी पिता नंदकिशोर ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसकी बेटी शादी के लिए मना कर रही थी और वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी।
आरोपी ने पूरी प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। वह उसे अपने साथ कैब में बैठाकर खेतो में ले गया। बताया जा रहा है कि पिता ने नरेला फ्लाइओवर से कैब बुक की थी।
इस दौरान नंदकिशोर ने कैब के ड्राइवर के साथ शराब भी पी थी। बाद में नंदकिशोर ने कंझावला में गाड़ी रुकवाई और कैब ड्राइवर को पैसे देकर भेज दिया। गाड़ी से उतरने के बाद नंदकिशोर बेटी को खेत में ले गया और यहां उसकी ग्लास कटर से हत्या कर दी।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इसके साथ आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुटी हुई है।