Crime News: घर से पार्लर जाने की बात कहकर ब्वायफ्रेंड के साथ OYO पहुंची लड़की, बंद कमरे में मिली दोनों की लाश

घर से पार्लर जाने की बात कहकर ब्वायफ्रेंड के साथ OYO पहुंची लड़की, बंद कमरे में मिली दोनों की लाश 
 
Crime News: घर से पार्लर जाने की बात कहकर ब्वायफ्रेंड के साथ OYO पहुंची लड़की, बंद कमरे में मिली दोनों की लाश 
WhatsApp Group Join Now
Crime News: उत्तर प्रदेश में संभल से बेहद ही चौकानें वाला मामला सामने आया है। यहां कोतवाली क्षेत्र के एआर होटल के एक कमरे युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। होटल के कमरे से जब दोनों काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो मैनेजर ने रूम की बेल बजाई। 

लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद सीढ़ी लगाकर कमरे के अंदर झांककर देखा तो युवक का शव फंदे पर लटका दिखा। मैनेजर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  


मृतकों की पहचान वाल्मीकि बस्ती थाना हयातनगर संभल निवासी 23 वर्षीय स्वीटी  और गौतमपुरी दिल्ली  निवासी 20 वर्षीय शिवम के तौर हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना संभल में हसनपुर मार्ग पर फतेह उल्लाह सराय में स्थित एआर होटल में हुई। 

इस मामले में होटल के मैनेजर अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह युवक और युवती ने कमरा बुक किया था। दोनों ने अपनी आईडी भी जमा कराई थी। दोनों को रात को बारह बजे से पहले कमरा खाली करना था। देर रात मैनेजर दोनों से यह पूछने गया था कि कमरा कब तक खाली करेंगे। उसने कमरे की बेल बजाई। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। 

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने युवक और युवती ने होटल में दर्ज कराए मोबाइल नंबर के आधार पर उनके परिजनों को जानकारी दी। स्वीटी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह स्वीटी घर से पार्लर पर जाने के लिए निकली थी। शाम तक घर नहीं लौटी। उसे काफी तलाश किया। 

फोन भी लगाया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका था। युवती के परिजनों ने बताया कि युवक की उनके मोहल्ले में रिश्तेदारी है। वह अक्सर रिश्तेदारी में आता रहता था लेकिन स्वीटी से उसके जानकारी होने या मिलने के बारे में जानकारी नहीं थी। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।