Crime News: बाप ने पहले समझाया फिर जब नहीं समझी तो उतार दिया बेटी को मौत के घाट, Love अफेयर से नाराज पिता ने कर दी हदें पार

 
Crime News: बाप ने पहले समझाया फिर जब नहीं समझी तो उतार दिया बेटी को मौत के घाट, Love अफेयर से नाराज पिता ने कर दी हदें पार
WhatsApp Group Join Now

बेटी बाप का रिश्ता अनमोल होता है लेकिन यूपी के शामली जिले में इस रिशतें को तार तार करदिया। प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। जब मौत के घाट उतार दिया तो आरोपी बाप ने अपनी बेटी के शव को खेत में जला दिया। शामली एसएसपी ने 24 घंटे में इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामलें की तह तक जाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, शामली के थाना झिंझाना ग्राम के जंगल में नर कंकाल पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और इस पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं मौके पर तत्काल फॉरेंसिक यूनिट और स्क्वॉड डॉग को बुलाकर जांच की गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पुलिस ने गहन पूछताछ की और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने जब लड़की के घर दबिश की तो देखा कि लड़की के पिता ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की सख्ती से घबरा कर सारी घटना आरोपी बाप ने उगल दी।

SSP अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी बाप ने अपनी बेटी को गांव के ही युवक जिसका नाम राजवीर बताया जा रहा है उसके साथ चल रहा था। बाप ने पहले समझाया और फिर आरोपी पिता ने समाज में अपनी छवि खराब होने के डर से पुत्री की हत्या करने की तैयारी कर ली। 9-10 सितंबर की रात पुत्री को बहाने से धान के खेत में ले गया और वहां गला दबाकर हत्या कर दी। बर्बरता तब हुई जब सबूत मिटाने के लिए बाप ने गांव के बाहर भंवर सिंह के बिडे में शव रखकर जला दिया। इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया।