Crime news: लव मैरिज का खौफनाक अंत, बेड पर पत्नी और बाथरूम में मिली पति की लाश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

अंदर आते ही नजारा देख उनके भी होश उड़ गए। बहू बेड पर मृत पड़ी थी और बाथरून में उनका बेटा खून से लथपथ हालत में पड़ा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना बड़नगर के नयापुर की है। यहां रहने वाले 30 वर्षीय अमित आचार्य ने पहले अपनी पत्नी शिखा का गला घोंटकर उसे मार डाला और फिर बाथरूम जाकर अपने हाथ की नस काट ली। मृतक की मां ने बताया कि उनके बेटे ने 8 साल पहले शिखा से लव मैरिज की थी। पहले साल तक तो सब कुछ सही चलता रहा। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़े बढने लगे। शिखा और अमित के दो बच्चे भी है।
वहीं पुलिस को मिले सुसाइड नोट में अमित ने पहले बीवी की हत्या और फिर खुद आत्महत्या करने की वजह बताई। सुसाइड नोट में अमित ने लिखा मेरी पत्नी शिखा ने मेरा और मेरे परिवार का जीना हराम कर दिया है। घर में आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं, जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं।
कई बार मैंने और मेरी मां ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब मैं बहुत परेशान हो गया हूं। इसलिए पत्नी को मारकर आत्महत्या कर रहा हूं। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।