Crime News: दंपती ने साथ में छलकाए जाम, फिर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह

Crime News: राजस्थान के कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में महिला के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपी से पुछताछ शुरू की तो एक चौकानें वाला खुलासा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मुकेश अपनी पत्नी रानीबाई की हत्या कर दी। इस मामले में कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पति-पत्नी 4 जुलाई की रात को रजत सिटी बिल्डिंग के पीछे खाली जमीन पर एकसाथ शराब पी रहे थे। इसी बीच दोनों में दामाद और बेटी को लंबे समय से साथ रखने की बात को लेकर झगड़ा हो गया।
देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा और मुकेश ने पत्नी रानीबाई के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। शराब के नशे में वह पत्नी पर वार करता रहा, जिससे उसकी मौत हो गयी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की गई। तब पता लगा कि मृतक महिला का पति घटना की रात से गायब था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद सबूतों के आधार पर पुलिस ने मुकेश की तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसे कोटा से गिरफ्तार किया।
पुलिस पुछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि शराब पीने के दौरान उन दोनों में बड़ी बेटी और दामाद को साथ रखने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस मामले में पुछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।