Crime: पत्नी की लाश के साथ सेल्फी लेकर रिश्तेदारों को किया मैसेज, घर पहुंचा भाई तो मंजर देखकर उड़ गए होश

गाजियाबाद के अंकुर विहार इलाके से बेहद ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की।
 
पत्नी की लाश के साथ सेल्फी लेकर रिश्तेदारों को किया मैसेज, घर पहुंचा भाई तो मंजर देखकर उड़ गए होश 
WhatsApp Group Join Now

Crime News: गाजियाबाद के अंकुर विहार इलाके से बेहद ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की। इसके बाद उसकी लाश के साथ सेल्फी लेकर अपने रिश्तेदारों को भेज दी। तस्वीर देख घरवाले आनन फानन में उसके घर पहुंचे। मगर दरवाजा अंदर से बंद था। जैसे ही दरवाजा खुला तो अंदर का मंजर देख रिश्तेदारों के भी होश उड़ गए। 

उन्होनें देखा जमीन पर पत्नी की लाश पड़ी थी और फंदे पर तस्वीर भेजने वाला पति लटक रहा था। ये घटना अंकुर विहार थाना इलाके के शंकर विहार की है। बताया जा रहा है कि 30 साल का श्याम गोस्वामी अंकुर विहार में रहता था। एटा का रहने वाला श्याम फैक्ट्री में नौकरी करता था। श्याम की पत्नी प्रिया नोएडा में नौकरी करती थी। 

लेकिन उनका किसी बात को लेकर विवाद को गया। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पति ने कत्ल के बाद बीवी की डेडबॉडी के साथ सेल्फी ली। पत्नी की लाश का सिर गोद में लेकर पति ने ये तस्वीर खींची और अपने रिश्तेदारों को भेज दी। ये मैसेज और फोटो देखकर श्याम का छोटा भाई प्रवीन के घर पहुंचा तो देखा घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद प्रवीन ने पुलिस को खबर दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर बेड पर श्याम की पत्नी की लाश पड़ी थी जबकि श्याम की लाश पंखे में फंदे से लटक रही थी। पुलिस को श्याम के मोबाइल से वो फोटो भी मिली जो उसने परिजनों को भेजी थी। पुलिस के मुताबिक पति पत्नी की आपस में विवाद चल रहा था। पत्नी नोएडा में नौकरी करती थी। श्याम का पत्नी का नौकरी करना पसंद नही था। पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।