Crime: राजस्थान के चुरू में पति की हैवानियत, नशीली चाय पिलाकर पत्नी का करवाया 10 लोगों से रेप, केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक बीदासर तहसील की रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। महिला का पति उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अज्ञात व्यक्तियों से उसका शाररिक सम्बन्ध बनवाता है।
महिला ने बताया कि उसका पति उससे शारीरिक धन्धा करवाता है। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुर व देवर समेत कई लोगों ने जबरदस्ती मेरे साथ बलात्कार किया। पिछले 15-20 वर्ष से मुझे चाय में नशीला पदार्थ पीलाकर मेरे साथ बलात्कार करते रहे हैं ।
विरोध करने पर पति ने मेरे साथ मारपीट की । पीड़िता मौका पाकर वहां से भाग गई। जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ अपने भाई के यहां रहने लगी। जिसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।