Crime: मां के घर से बाहर जाते ही बड़े भाई बन जाते थे हैवान, गर्भवती हुई बहन तो हुआ खुलासा
News: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र से बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो भाइयों ने अपनी सगी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया। नाबालिग युवती गर्भवती हुई तो खुलासा हुआ। जिसके बाद उनकी मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों से पुछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में महिला, तीन बेटों और एक बेटी के साथ रहती है। उसके पति का पहले ही निधन हो चुका है। शनिवार को महिला ने टीला मोड़ थाने पहुंचकर अपने बेटों के खिलाफ शिकायत की। अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 साल की बेटी 8वीं क्लास में पढ़ती है।
शनिवार को उसके पेट में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट चौकाने वाली आई। रिपोर्ट में पता लगा कि नाबालिक 22 सप्ताह की गर्भवती है। यह सुनकर महिला दंग रह गई। इस दौरान नाबालिग बेटी ने बताया कि उसके दोनों बड़े भाइयों ने उसके साथ यह दरिंदगी की है।
पिछले साल से दोनों मां के बाहर जाने पर मौका देखकर ऐसा कर रहे थे। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ पुलिस ने आरोपियों से पुछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।