Constable Shobha murder case: कांस्टेबल शोभा हत्याकांड का खुलासा, पति ही निकला कातिल, कहा- किसी से था अफेयर
महिला कांस्टेबल की हत्या के आरोपी पति ने थाने में किया सरेंडर: पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते दोनों के बीच 4 साल से झगड़ा चल रहा था. इसी बीच उनकी पत्नी महिला सिपाही शोभा कुमारी (21 वर्ष) भागलपुर से पटना प्रतिनियुक्ति पर आयी थीं. इसकी जानकारी जैसे ही गजेंद्र को हुई तो वह 19 तारीख को पटना पहुंच गया.
सिपाही शोभा कुमार हत्याकांड में कई खुलासे: गजेंद्र ने होटल में कमरा नंबर 303 बुक किया और पत्नी को कॉल किया. सुबह-सुबह उनकी पत्नी गजेंद्र से मिलने होटल पहुंची, जहां गजेंद्र पहले से ही दो बंदूकें लेकर पटना पहुंच चुका था. गजेंद्र ने बंदूक अपने बैग में छिपाकर रखी थी। गजेंद्र का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद गजेंद्र ने अपनी पत्नी के सिर में दो गोली मार दी.
दोनों ने की थी लव मैरिज: गोली लगने के बाद पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और गजेंद्र वहां से भाग गया. आपको बता दें कि गजेंद्र जहानाबाद में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता था, जहां 2016 में उसकी मुलाकात शोभा कुमारी से हुई थी. गजेंद्र ने शोभा कुमारी से प्रेम विवाह किया था.
पति को था अफेयर का शक: हालांकि गजेंद्र की शादी 2013 में भी हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी. पहले बिहार में जबरन शादी की प्रथा काफी प्रचलित थी. उसी दौरान गजेंद्र ने शादी कर ली, लेकिन बाद में दोनों परिवारों की सहमति से यह शादी टूट गई। जिसके बाद गजेंद्र ने 2016 में शोभा कुमारी से प्रेम विवाह किया था.
गजेंद्र ने पुलिस को दी कई अहम जानकारियां: शोभा कुमारी की नियुक्ति 2021 में बिहार पुलिस की महिला सिपाही के तौर पर हुई थी. कुछ दिनों के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे और उनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं. हालांकि गजेंद्र की एक 4 साल की बेटी भी है. पति-पत्नी के बीच दूरियां पाटने के लिए गजेंद्र ने अपनी पत्नी शोभा कुमारी को होटल में बुलाया था और उसकी हत्या कर दी गयी.
रविवार को आरोपी ने किया सरेंडर: घटना को अंजाम देने के बाद गजेंद्र मौके से फरार हो गया. पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस के दबाव में गजेंद्र ने 29 अक्टूबर को जहानाबाद के काको थाने में सरेंडर कर दिया. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस उसे पटना ले आई और गजेंद्र से काफी पूछताछ की. पूछताछ में गजेंद्र ने सारे खुलासे कर दिए. पुलिस को अभी कई खुलासे करने बाकी हैं. वही पुलिस गजेंद्र को रिमांड पर लेकर उससे आगे की पूछताछ करेगी।