यूपी के हाथरस में कक्षा 2 के छात्र को गला दबाकर मार डाला, इस वजह से बच्चे की बलि देना चाहता था आरोपी संचालक
यूपी के हाथरस में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले दूसरी क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि स्कूल की तरक्की के लिए टीचर छात्रा की बली देना चाहता था, लेकिन, जब उसका प्लान फेल हो गया तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, पुसिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां का है। यहां कक्षा 2 में पढ़ने वाले एक छात्र की हत्या कर दी गई थी। परिवार के लोग जब बच्चे के स्कूल पहुंचे तो स्कूल संचालक छात्र का शव अपनी गाड़ी में लेकर भाग गया था। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने स्कूल संचालक समेत 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
हाथरस पुलिस सूत्रों के का कहना है कि कक्षा 2 के बच्चे की बलि स्कूल के बाहर ट्यूबवेल पर देनी थी। लेकिन बच्चे को जब स्कूल के कमरे से लेकर आरोपी निकले तो बच्चा जाग गया था और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच 3 लोगों ने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि जब इस मामले की जांच की गई तो स्कूल के पीछे लगे नलकूप से तंत्र-मंत्र का सामान मिला था। जिससे यह पुष्टि हुई कि वहां तंत्र-मंत्र का काम किया जाता था। किसी ने आरोपियों को बताया था कि बच्चे की बलि देने से स्कूल की समृद्धि होगी। स्कूल संचालक पर कर्ज था। इसलिए उसने बलि देने की कोशिश की थी ताकि उसका सारा कर्ज उतर जाए और उसकी भी तरक्की करे। यह घटना 22 सितंबर 2024 की है।