हरियाणा में एक और बाबा चढ़ा पुलिस के हत्थे, 100 करोड़ की ठगी का आरोप
Chaupal TV, Faridabad
हरियाणा फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने हरियाणा समेत कई राज्यों में सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर ठगी से लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले राजेश उर्फ कैंडी बाबा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी बाबा को अदालत में पेश कर 10 दिन का रिमांड लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
कैंडी बाबा करोड़ों रुपए की ठगी करके 2018 से कुरुक्षेत्र के अपने आश्रम को बंद करके फरार चल रहा था। कैंडी बाबा पर हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में लोगों से ठगी करने के कई मामले दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक कैंडी बाबा ने अलग-अलग राज्य के लोगों से सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर करीब 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ठगी की है। फरीदाबाद में दर्ज ठगी के एक मामले में फिलहाल उसकी गिरफ्तारी की गई है। लेकिन उसके गिरफ्तार होने से ठगी के इस पूरे गोरखधंधे के कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
आरोपी कैंडी बाबा पर फरीदाबाद के अलावा प्रदेश के कई जिलों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। करीब एक साल की मशक्कत के बाद फरीदाबाद पुलिस को सफलता मिली है। सूत्रों के मुताबिक आरोपित नेपाल में छिपा हुआ था। लेकिन फरीदाबाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी फरीदाबाद से ही बता रही है।
आरोपी कैंडी बाबा के खिलाफ सेक्टर-17 थाने में 25 अप्रैल 2019 को एक मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि प्रदीप नाम के एक कारोबारी को बाबा ने दस लोगों के साथ ठगी का जाल बिछाकर फंसाया था। बाबा ने प्रदीप से सस्ते दामों पर सोना दिलाने के नाम पर 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की थी।