ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर सगे भाई की हत्या, जमीनी विवाद में दूसरों को फंसाने के लिए रची साजिश, वीडियो वायरल

 
ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर सगे भाई की हत्या, जमीनी विवाद में दूसरों को फंसाने के लिए रची साजिश, वीडियो वायरल
WhatsApp Group Join Now
 

राजस्थान के भरतपुर से एक बेहद ही चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। यहां पर एक सगे भाई ने अपने ही बड़े भाई को ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।


जानकारी के मुताबिक भरतपुर के बयाना थाना इलाके के गांव अड्डा में बहादुर सिंह गुर्जर और निरपत सिंह अतर सिंह गुर्जर के परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। 

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में विवादित खेत में जुताई के दौरान झगड़ा हुआ था, जिसमें निरपत सिंह घायल हो गया था। इस घटना के बाद तैश में आए निरपत के भाई ने विरोधियों को फंसाने के लिए अपने ही भाई को ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। 

बताया जा रहा है कि अतर सिंह ट्रैक्टर चला रहा था और उसने विरोधियों को फंसाने के लिए अपने ही भाई निरपत सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। 

इस मामले पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलवानीय ने बताया कि बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि अड्डा गांव में गुर्जर समुदाय के दो परिवारों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलने के बाद सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। 

वहीं इस विवाद में नरपत सिंह गुर्जर के ट्रैक्टर से कुचलने के बाद मौत हो गई। झगड़े में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों ही पक्ष के 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

प्रथम दृश्य यह देखने से मालूम पड़ता है कि जो ट्रैक्टर चालक है, वह मृतक नरपत सिंह का सगा भाई दामोदर गुर्जर है। फिलहाल यह बात सामने आई है कि दो पक्षों के बीच रास्ता को लेकर विवाद हुआ था।