Bribery Case: सहकारिता विभाग के रीडर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

 
सहकारिता विभाग के रीडर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Bribery Case: प्रबंधक के पद पर नियुक्ति करवाने को लेकर सहकारिता विभाग के रीडर को लोकयुक्त की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। 

लोकायुक्त को दी शिकायत में सुरेश कुमार सोनी पिता स्वर्गीय रेवा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम बरगी तहसील व जिला जबलपुर ने बताया की आरोपी राकेश कुमार कोरी रीडर संयुक्त पंजीयक सहकारिता विभाग जबलपुर द्वारा उनसे 20 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। 

यह है पूरा मामला

 सुरेश कुमार सोनी पिता स्वर्गीय रेवा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम बरगी तहसील व जिला जबलपुर ने लोकायुक्त में शिकायत दी की थी की उसको प्रबंधक के पद पर नियुक्त किए जाने का आदेश सहकारिता न्यायालय द्वारा किया गया था। लेकिन समय पर आदेश का पालन ना होने पर प्रार्थी के द्वारा एक बार फिर कोर्ट में अवमानना लगाई गई जिसकी आज पेशी थी। 

परन्तु आदेश का पालन करने के लिए  प्रबंधक पद दिलाने के एवज में आरोपी राकेश कुमार कोरी रीडर संयुक्त पंजीयक सहकारिता विभाग जबलपुर द्वारा मुझसे  20000 रुपए के रिश्वत की मांग की जा रही है।

 इस शिकायत के आधार पर आज  कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग जबलपुर में लोकायुक्त ने रीडर को  गिरफ्तार कर लिया है।

ये अधिकारी रहे मौजूद 
 

उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक स्वप्निल दास रंजीत सिंह एवं एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।