हरियाणा के नरवाना के कालेज में खूनी झड़प, छात्र को लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

 
हरियाणा के नरवाना के कालेज में खूनी झड़प, छात्र को लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या
WhatsApp Group Join Now

जींद के नरवाना में केएम कालेज में गांव बिखेवाला के छात्र मदन की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। दो गुटों में झड़प होने के बाद कालेज में यह खूनी वारदात हुई। मृतक छात्र कालेज में बीए फाइनल ईयर की डिग्री लेन आया था। इस झड़प में दनोदा गांव का छात्र मोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

जानकारी के अनुसार गांव बिखेवाला कारहने वाला मदन आज सुबह कालेज में डिग्री लेने आया। छात्र जब कॉलेज से वापस जा रहा था तो इस वारदात को अंजाम दिया गया। शहर थाना प्रभारी शहर रामनिवास ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई