बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज, सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का लगा आरोप
इस केस में पांच लोगों की गिरफ्तारी की खबर है, वहीं पुलिस इस केस में एल्विश को लेकर जांच कर रही है। खबरों के मुताबिक, सस्था "पीपल फॉर एनिमल" के गौरव गुप्ता द्वारा यह केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि यूट्यूबर एल्विश नोएडा के फॉर्म हाउस में अपने साथियों के साथ सांपों के साथ वीडियो भी शूट कराते थे।
पुलिस के मुताबिक नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपो का ज़हर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापमेरी की थी और इस मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे एल्विश यादव पर कई गंभीर आरोप लगे है।
पुलिस ने जब गिरफ्तार 5 आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही। इतना ही नहीं इस गैंग के कब्जे से 9 सांपों का ज़हर मिला है। जिसमे से 5 कोबरा और बाकी अलग-अलग प्रजाति के सांपों का जहर है। पुलिस का कहना है कि हमने मामला दर्ज किया है जिसमे एल्विश यादव का नाम है हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके अलावा पुलिस ने पकड़े गए सांपों को वन विभाग के हवाले भी कर दिया।
बिग बॉस OTT 2 के विजेता
बता दें कि एल्विश ने बिग बॉस OTT 2 का खिताब अपने नाम किया था। इस शो में उन्होंनेवाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाला शो का विनर बना हो।