Big Breaking News: सोनाली फोगाट केस में हुआ बड़ा खुलासा, शरीर पर मिला 46 निशान, डॉक्टरों की टीम कर रही है जांच

 
Big Breaking News: सोनाली फोगाट केस में हुआ बड़ा खुलासा, शरीर पर मिला 46 निशान, डॉक्टरों की टीम कर रही है जांच
WhatsApp Group Join Now

डॉक्टरों ने जताया ये अंदेशा

फॉरेंसिक से जुड़े डॉक्टर्स को इस बात का शक है कि सोनाली ने ECSTASY का कंसप्शन किया था. गोवा मेडिकल से जुड़े डॉक्टर्स ने सोनाली फोगाट का METABOLITIES TEST करने के लिए सलाह दी थी. लेकिन जरूरी इक्विपमेंट नहीं होने के चलते ये टेस्ट नही हो सका था. ये विसरा का काफी बड़ा टेस्ट होता और इस केस से जुड़ी सच्चाई जानने में काफी मदद मिल सकती थी.

सुधीर सांगवान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इसके अलावा गोवा पुलिस सुधीर सांगवान के पासपोर्ट की भी जांच कर रही है. गोवा पुलिस उस जगह भी जाएगी जहां सुधीर के पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हुआ था. अगर पासपोर्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी नजर आती है तो गोवा पुलिस IPC के सेक्शन 467 के तहत सुधीर सांगवान के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज कर सकती है.

Big Breaking News: सोनाली फोगाट केस में हुआ बड़ा खुलासा, शरीर पर मिला 46 निशान, डॉक्टरों की टीम कर रही है जांच

परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

इससे पहले सोनाली फोगट की मौते के कुछ दिनों बाद उनके भतीजे ने दावा किया था कि सुधीर पाल सांगवान ने पहले भी उन्हें (सोनाली फोगाट) जहर देने की कोशिश की थी. यह भी आरोप लगाया था कि सांगवान की नजर सोनाली फोगाट की संपत्ति पर थी. सुधीर काफी समय से सोनाली को ड्रग्स देने की कोशिश कर रहा था.

सोनाली के संपत्ति पर थी नजर

उन्होंने यह भी कहा कि सुधीर सांगवान ने सोनाली के गुरुग्राम फार्महाउस पर कब्जा कर लिया था और उसे अपने नाम कर लिया था. साथ ही दावा किया कि सोनाली के परिवार को उनकी गोवा यात्रा के बारे में पता नहीं था. परिजनों ने बताया कि सोनाली को पहले चंडीगढ़ और फिर गुरुग्राम ले जाया गया, जहां से उसने गोवा के लिए फ्लाइट पकड़ी.