बुलेट से पटाखे बजाने वाले सावधान, देखिये इस थाने में बुलेट बाइकों की लाइन, साइलेंसर बदलने वाले मैकेनिकों पर भी कसा शिकंजा
बाइकों पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों को भी चिन्हित कर 15 के खिलाफ दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत निवारक कार्रवाही अमल में लाई गई।
यातायात उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन (आईपीएस) के निर्देशानुसार यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने और पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइक चालकों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1 सितम्बर से विशेष अभियान चलाया हुआ है।
सार्वजनिक व भीड़ भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए उल्लंघना करते पाए जाने पर बाइक को इंपाउंड किया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत चैकिंग के दौरान नियामों की उल्लंघना करते पाए जाने पर 26 बुलेट बाइकों के चालान करने के साथ ही 172 को इंपाउंड किया गया है।
प्रत्येक बाइक पर 10 हजार से लेकर 48 हजार रूपए तक का जुर्माना किया गया है। वही बाइकों पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों को भी चिन्हित कर 15 के खिलाफ दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत निवारक कार्रवाही अमल में लाई गई है।
उप-पुलिस अधीक्षक श्री संदीप ने बताया कुछ शरारती किस्म के व्यक्ति हुड़दंग बाजी मचाने के लिए बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई करवा उससे जगह-जगह पटाखें फोड़ने की आवाज निकालते हुए चलते है, जो जिले में शांत माहौल को खराब करने का कार्य करते है।
इस प्रकार की आवाज से आमजन को काफी दिक्कत होती है। शहर वासियों की और से इस बारे में शिकायतें भी सुनने के मिल रही है कि रात के समय इस प्रकार की आवाजे सुनने से उनकी नींद खराब होने के साथ ही कोई वारदात घटीत होनें का अंदेशा भी लगा रहता है।
उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना करवाने के उद्देश्य से यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। बाइकों पर आवारागर्दी करने वाले युवकों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस और ज्यादा सख्ती से जांच करेंगी।
उन्होंने कहा की किसी की बाइक पर इस तरह के साइलेंसर लगे हैं तो उसके चालक उसे स्वयं उतरवा लें। अन्यथा उल्लंघना करते पाए जाने पर चालान करने के साथ ही बाइक को इंपाउंड किया जाएगा। उन्होंने बताया की बाइकों पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाही करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने इसके साथ ही शहर वासियों से अपील की है कि अंडर ऐज बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दे।