Bengaluru Fridge Case: बेंगलुरु केस में महिला के पति का बड़ा खुलासा, बोला- मेरी पत्नी का अशरफ संग था लव अफेयर, 9 महीने से अलग रह रही थी महालक्ष्मी

बेंगलुरु के फ्लैट में 30 टुकड़ों में मिले महिला के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
 
 बेंगलुरु केस में महिला के पति का बड़ा खुलासा, बोला- मेरी पत्नी का अशरफ संग था लव अफेयर, 9 महीने से अलग रह रही थी महालक्ष्मी
WhatsApp Group Join Now

Bengaluru Fridge Case: बेंगलुरु के फ्लैट में 30 टुकड़ों में मिले महिला के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। महिला की पहचान 29 साल की महालक्ष्मी के रुप में हुई है। कहा जा रहा है कि महालक्ष्मी पिछले 9 महीनों से अपने पति से अलग रह रही थी और उसके किसी अशरफ नाम के एक युवक से लव अफेयर चल रहा था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महालक्ष्मी के पति हेमंत दास ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उनसे 9 महीने से लग रह रही थी और उन्होंने अपनी पत्नी को करीब एक महीने पहले देखा था, तब वह उनकी दुकान पर अपनी बेटी से मिलने आई थी। 


खबरों की मानें, तो  हेमंत ने खुलासा किया है कि महालक्ष्मी के रिश्ते अशरफ के साथ थे और वह उसी के साथ उसके फ्लैट में रहती थी। वहीं अशरफ नाम का युवक उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है।  वहीं महिला का पति हेमंत दास नेपाल की रहने वाला है और वो एक मोबाइल फोन की दुकान पर काम करता है।

महालक्ष्मी के पति ने बताया कि अशरफ एक नाई की दुकान पर काम करता है। खबरों की मानें, तो हेमंत को शक है कि अशरफ ने ही महालक्ष्मी के 30 टुकड़े कर फ्रिज में रखा है। हालांकि, अभी इस मामले में पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। 


बता दें कि 22 सितंबर को पुलिस ने व्यालिकावल इलाके के एक फ्लैट से महालक्ष्मी के शव के टुकड़े फ्रिज से बरामद किए थे। आस-पास के लोगों को जब बदबू आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट के अंदर की हालात को देखकर दंग रह गई।