Bengaluru Dance Instructor Murder Case: बेंगलुरू में फिल्मों की डांस इंस्ट्रक्टर का सनसनीखेज मर्डर, पहले कुर्सी से बांधा फिर तड़पाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी हत्या

बेंगलुरू से फिल्मों की Dance Instructor की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। 
 
बेंगलुरू में फिल्मों की डांस इंस्ट्रक्टर का सनसनीखेज मर्डर, पहले कुर्सी से बांधा फिर तड़पाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी हत्या
WhatsApp Group Join Now

Bengaluru Dance Instructor Murder Case: बेंगलुरू से फिल्मों की Dance Instructor की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने पहले अपनी पत्नी को कुर्सी से बांधा और पिटाई की। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला की दोस्त की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 


जानकारी के मुताबिक, नव्याश्री  फिल्म इंडस्ट्री में एक डांस इंस्ट्रक्टर थी। उसने किरन नाम के युवक के साथ करीब तीन साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच काफी तनाव रहता था। वक्त के साथ यह तनाव बढ़ता जा रहा है था। 

ये ही वजह था कि नव्याश्री अपने पति से डरने लगे थी और हत्या वाले दिन वह अपनी दोस्त ऐश्ववर्या के साथ अनिल नाम के एक युवक के घर गई थी। अनिल ने नव्याश्री को सलाह दी थी कि वो अपने पति की शिकायत पुलिस से कर दें। ताकि, पुलिस के समझाने से शायद वो समझ जाएगा। कहा जा रहा है कि  किरन अपनी पत्नी नव्याश्री पर शक करता था और एक दिन यह इतना बढ़ गया। उसने उसका हत्या कर दी।

नव्याश्री की दोस्त ऐश्वर्या ने पुलिस को बताया कि उसने उसे अपने घर बुलाया था। इस दौरान नव्याश्री ने ऐश्वर्या से कहा कि उसे डर लग रहा है। दोनों शाम को अनिल से मिले और इसके बाद घर आ गए। उन्होंने बताया कि नव्याश्री, उसके पति और ऐश्वर्या ने रात में एक-एक बीयर पी और सो गए। 

ऐश्वर्या ने कहा कि दिन भर की थकावट में उसे पता ही नहीं चला सुबह कब हुई। इसके बाद जब वो उठी तो उसने अपने कपड़े गीले महसूस हुए, जैसे उसने पेशाब किया हो। इसके बाद उठी तो उसने देखा कि नव्याश्री का शव पड़ा है। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद वह काफी घबरा गई और उसने तुरंत पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। 


पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।