करवाचौथ से पहले पत्नी ने पति को दिया ज़हर, एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर के चलते किया वारदात को अंज़ाम

 
करवाचौथ से पहले पत्नी ने पति को दिया ज़हर, एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर के चलते किया वारदात को अंज़ाम
WhatsApp Group Join Now

Pilibanga Crime News : प्यार आपसे क्या नही करा सकता चाहे वो कितना बड़ा क्यों न गुनाह हो प्यार में अंधे लोग कुछ भी करसकते है. ऐसा ही किस्सा कुछ राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुआ जहां प्रेमी के प्यार में पागल एक पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए पानी में जहर मिलाकर दे दिया. जहरीला पानी पीने से युवक की हालत बिगड़ गई और वो दूसरे घर में रह रही मां के पास पहुंचते ही बेहोश हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

फिलहाल हालात गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किंग गया जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद युवक की मां ने अपनी आरोपी बहु और उसके प्रेमी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की है. रिपोर्ट के मुताबिक नरसी का विवाह करीब 13 साल पूर्व मीना के साथ हुआ था. उनके दो सन्तान उत्पन्न हुई. पिछले कुछ वर्षों से मीना का काकू के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर था.

नरसी के पिता कमलेश ने बताया की मीना आए दिन उसके बेटे से झगड़ा और मारपीट करती थी. मीना के इसी झगड़ालू व्यवहार के कारण उसने अपने पुश्तैनी मकान में उसे हिस्सा दे दिया. वो खुद और उसका पूरा परिवार अन्य जगह किराए के मकान में रहने लगे. फिर भी मीना उससे और उसके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा करने को उतारू रहती.

इधर मीना की तरफ से कई बार ससुर और बेटों के खिलाफ पीहर बीकानेर और पीलीबंगा थाना में कई झूठे प्रार्थना पत्र भी दिए. जांच में बहू झूठी भी साबित हुई. नरसी के पिता ने ये भी बताया कि बहू मीना के पिता जगदीश और भाई भी उनके बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी देते थे.

रिपोर्ट में बताया गया है कि जब नरसी काम पर जाता था तो गांव का ही काकू घर आता था. इस बात का पता नरसी को चल गया था जिसके बाद उसने पंचायत में शिकायत की जब उसने अपनी बीवी और काकू को रोका तो उसने मारपीट की. जिसके बाद सारे सबूत को देख पंचायत ने इनको गुनहगार माना जिसके चलते दोनों ने सरेराह माफी मांगी. लेकिन कुछ दिन बाद फिर काकू और मीना मिलने लगे. 4 अक्टूबर को नरसी काम पर गया हुआ था और रात करीब 8-9 बजे वापस घर आया और पीने के लिए पानी मांगा. पानी पीते ही नरसी की तबीयत बिगड़ गयी और उसको उल्टी और चक्कर आने लगे.

नरसी भाग कर अपने पिता के घर पहुंचा और बोला की मीना ने कुछ पानी में मिलाकर मुझे दे दिया है. ऐसा कह कर बेटा नरसी बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. बेटे की तबीयत बिगड़ता देख पिता उसे लेकर सरकारी अस्पतला पहुंचा. जहां डॉक्टर ने बताया कि नरसी को जहर दिया गया है, और उसे हनुमानगढ़ ट्रोमा सेंटर ले जाने को कहा. नरसी के पिता अब हनुमानगढ़ के ट्रोमा सेंटर में बेटे को लेकर भागते हुए पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, मामले की जांच एसआई हरबंस कर रहे हैं.