अमित शाह के आगमन से पहले गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सिरसा लोकसभा क्षेत्र, होटल मालिक की सरेआम गोलियां मारकर हत्या
Fatehabad News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से पहले सिरसा लोकसभा क्षेत्र गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। यहां फतेहाबाद जिले के गांव भीमेवाला में अज्ञात बंदूकधारियों ने होटल मालिक को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। होटल मालिक को सिर और छाती पर करीब 8 गोलियां लगी हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल टोहाना लाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शराब बेचने पर हुआ था विवाद
होटल कर्मचारी वकील ने बताया कि गांव जुल्हेड़ा जिला जींद निवासी बलवान सिंह टोहाना के भीमेवाला में होटल चला रहा था। आज सुबह बाइक पर सवार होकर आए कुछ युवकों ने बलवान से होटल में शराब नहीं बेचने की बात कही। जवाब में बलवान ने कहा कि वह शराब बेचेगा, उन्हें क्या दिक्कत है। कुछ देर बार वे वहां से चले गए।
वापस आकर ताबड़तोड़ फायरिंग
वकील ने बताया कि युवकों द्वारा धमकी दिए जाने पर मालिक बलवान घबरा गया और उसे जान का खतरा महसूस हुआ। उन्होंने सभी कर्मचारियों को गंडासी और लट्ठ उठाने की बात कही। इसके बाद वे लट्ठ लेकर बाहर ही खड़े हो गए।
इस दौरान बाइक और कार से करीब आठ लोग आते हैं। उन्होंने बाईपास पर ही अपने वाहन रोक दिए थे। इसके बाद वह होटल मालिक बलवान की तरफ आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से बलवान की मौके पर ही मौत हो गई।
वकील ने बताया कि हमलावरों में 3-4 लोग गांव भीमेवाला के ही थे, जबकि 2 लोग बिठमड़ा क्षेत्र के थे। उनके सामने आने पर वह उन्हें पहचान सकता है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि होटल कर्मी के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।