सरेआम 500 रुपए किलोग्राम बेचा जा रहा था गोमांस, हिंदु संगठनों ने पकड़ा

जानिए कहां का मामला 

 
Beef was being sold in Jalandhar
WhatsApp Group Join Now

पंजाब के जालंधर शहर में नेहा टोका फैक्ट्री में गोमांस पैकिंग किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब जिले के गांव चौमो (आदमपुर) में गोमांस सरेआम बिकने का मामला सामने आ गया है। गांव में 500-500 रुपए में प्रति किलो के हिसाब से गौमांस बिक रहा है। हिंदू सगंठनों से जुड़े लोगों ने छापामारी कर एक घर में गो-मांस पकता हुआ पकड़ा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना आदमपुर को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जिस घर में गोमांस पक रहा था उनसे पूछताछ भी की, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह गोमांस कहां से लेकर आए थे। हालांकि इतना जरूर माना कि वह गोमांस को पका रहे थे। यह भी बताया कि वह 500 रुपए में एक किलो गोमांस खरीद कर लाए थे।


इसी बीच गोशाला के संचालकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि आदमपुर के चौमो गांव में गोमांस बिक रहा है। जिसकी सूचना पर यहां पहुंचने के बाद और अपनी आंखों से घर में पकता हुआ देख कर पुष्टि भी हो गई है। उन्होंने कहा कि जिस घर में गोमांस पकता हुआ पकड़ा है वह लोग बाहर से आकर यहां किराए पर रहे हैं। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौमो गांव में सिर्फ एक ही घर में गोमांस नहीं पक रहा था बल्कि और भी कई घरों में बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी शाम को ही गो हत्या करके मांस को गांव में बेचा गया था। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हिंदू संगठनों की शिकायत उनके पास आई है, वह सारे मामले की जांच कर रहे हैं।


डीएसपी आदमपुर विजय कंवर पाल ने बताया कि उनके पास एक सूचना मिली थी कि चौमो गांव में गोमांस बिक रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बकर अली और अनवर अली शामिल हैं। बकर अली को गोमांस अनवर अली देकर गया था। दोनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।