हरियाणा में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर तेजधार हथियारों से हमला, खेतों से भागकर बचाई जान
Tohana News: हरियाणा के टोहाना क्षेत्र के गांव हंसेवाला में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला किया गया है। बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई में मशगूल निगम कर्मियों पर ग्रामीणों ने अचानक से धावा बोल दिया, जिसमें जूनियर इंजीनियर और विजिलेंस टीम के हेड कांस्टेबल सहित 4 कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें टोहाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेजधार हथियारों से हमला
अस्पताल में उपचाराधीन JE बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के ALM संदीप कुमार, भूप सिंह व विजिलेंस हिसार के कांस्टेबल सुनील कुमार आज सुबह हंसेवाला क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ने गए थे। करीब 6 बजे वे अमृत व चरण सिंह की ढाणी में गए तो वहां लोगों ने उनसे झगड़ा और मारपीट करनी शुरू कर दी। इन लोगों के हाथों से लाठी- डंडे, रॉड व गंडासियों थी।
सिर पर गंडासी से वार
घायल ALM संदीप ने बताया कि दो ढाणियों में चेकिंग करने के बाद तीसरी ढाणी, जो अमृत सिंह की है, में बिजली चोरी की चेकिंग चल रही थी। यहां चोरी पकड़े जाने पर आगामी कार्यवाही कर रहे थे तो अमृत सिंह ने कुछ अन्य लोगों के साथ उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। मेरे सिर पर भी गंडासी से वार किया गया है। सभी कर्मचारियों ने खेतों से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई है।
पुलिसकर्मी को बताया नकली
विजिलेंस हिसार पुलिस कॉन्स्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि जब वह बिजली कर्मचारियों को बचाने लगा तो उसे नकली पुलिस वाला बताकर उस पर रॉड, डंडे से हमला कर दिया। वहां से उन्होंने भाग कर जान बचाई और रास्ते में बाइक को रुकवाकर टोहाना पहुंचे। यहां आकर पुलिस को शिकायत दी गई है।
बिना नोटिस घर में घुसे
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वहां कोई बिजली चोरी नहीं हो रही थी और ना ही उन्होंने कुंडी लगाई थी। आज सुबह अचानक कुछ लोग 5 बजे उनके घर में घुस आए और वीडियो बनाने लगे। उन्हें नहीं पता था कि कोई टीम है या चोर हैं। बिना नोटिस घर में घुसे थे और पूछने पर गाली गलौज करने लगें।