Anti Corruption Bureau Action : हरियाणा के IAS अफसर जयवीर आर्य का देहरादून कनेक्शन, ACB ने बढाया जांच का दायरा

 
WhatsApp Group Join Now

Anti Corruption Bureau Action : हरियाणा में रिश्वत लेते पकड़े गए IAS अफसर जयवीर आर्य का देहरादून कनेक्शन सामने आया है। अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) जयवीर आर्य को देहरादून ले जाकर वहां के होटल से रिश्वत के 2 लाख रुपए बरामद करेगी। ACB ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWHC) के MD जयवीर आर्य को 3 लाख रुपए लेते पकड़ा था।

 

ट्रांसफर के बदले 5 लाख रुपए

 

 

IAS ने महिला मैनेजर की ट्रांसफर के बदले 5 लाख रुपए लिए थे, जिनमें से 3 लाख की रिकवरी हो चुकी है। ACB ने आरोपी को पंचकूला कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने एक ही दिन का रिमांड दिया।

 

बिचौलिआ भी सलाखों के पीछे 

 

हालांकि IAS को दी गई रिश्वत की रकम देहरादून कैसे पहुंच गई?, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में बिचौलिए निजी व्यक्ति मनीष को जेल भेज दिया है, जबकि अंबाला के जिला का मैनेजर राजेश बंसल अभी फरार है।

 

 

 

 IAS की गिरफ्तारी


एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWHC) के MD IAS जयवीर आर्य को बुधवार को पंचकूला से गिरफ्तार किया था। एमडी ने एक महिला मैनेजर से ट्रांसफर के लिए ये रिश्वत ली थी। इस मामले में बिचौलिए की भूमिका विभाग के एक जिला प्रबंधक (DM) ने निभाई थी।

महिला अधिकारी के पति ने दी थी शिकायत


वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में महिला अधिकारी डीएम पद पर तैनात है। दलाल के माध्यम से महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का भय दिखाया गया, बाद में नजदीक के जिलों में तैनाती के लिए महिला अधिकारी से 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई।