Amethi Murder: उत्तर प्रदेश में टीचर के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, दो बच्चियों समेत चार की मौत, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई आदेश
Amethi Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मरने वालों में दो मासूम बच्चियां भी शामिल है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि शिक्षक के परिवार पर किसने हमला किया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं सीएम योगी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला शिवरतन गंज थाना क्षेत्र का है। यहां अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक किराए के मकान में सुनील कुमार भारतीय अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी पूनम और दो बेटियां लाडो (4) और सृष्टि (2) भी थी। वह कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। खबरों की मानें, तो शिक्षक पति-पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात को अज्ञात हत्यारों ने अंजाम दिया है। ये परिवार रायबरेली का रहने वाला बताया जा रहा है
खबरों की मानें, तो इस मामले में पुलिस का कहना है कि 18 अगस्त को इस परिवार ने एससी/एसटी एक्ट में चंदन वर्मा नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी थी। फिलहाल, उस एंगल से भी जांच की जा रही है।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।