Ambala Murder: अंबाला में हत्यारा बना पूर्व फौजी: अपने ही परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट, ये बताई जा रही वजह

हरियाणा के अंबाला में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने घर के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। 
 
अंबाला में हत्यारा बना पूर्व फौजी: अपने ही परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट, ये बताई जा रही वजह
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के अंबाला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड फौजी ने शराब के नशे में भाई के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया है। फौजी और उसके भाई के बीच 2 एकड़ जमीनी विवाद के चलते घर में घुस गया। 

घर में घुसते ही उसने तेजधार हथियार से मां, भाई , भाई की पत्नी और उसके 2 बच्चों की हत्या कर दी।  निर्ममता से हत्या करने के बाद उसने पांचों की लाश को आग लगा दी।

जब पिता ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। भाई की एक और बेटी गंभीर रुप से घायर हो गई । जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अधजले शव कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है।

मृतकों की पहचान आरोपी की मां सरोपी देवी (65), भाई हरीश कुमार (35), उसकी पत्नी सोनिया (32) और उनके 2 बच्चे यशिका (5) और 6 माह का बेटा मयंक  के रुप में हुई है।

 
2 एकड़ जमीन पर रास्ते का विवाद
पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण का अपने भाई हरीश के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। उनके पास 2 एकड़ जमीन थी। जिस पर रास्ते को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसकी पहले भी भाई हरीश से बहस हुई थी।

इसी रंजिश की वजह से उसने रविवार देर रात भाई के घर में घुसकर कत्लेआम मचा दिया। उसने भाई पर हमला किया। इसके बाद उसकी पत्नी आई तो उसे भी तेजधार हथियार से काट दिया। इसके बाद मां आई तो उस पर भी हमला कर दिया।

पिता को भी उसने घायल किया। यही नहीं, उसने भाई के 3 मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा। उसके हमले से 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि तीसरी बेटी गंभीर घायल है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद जख्मी पिता ने पुलिस को रिटायर्ड फौजी बेटे की वारदात की सूचना दी।

 


आधी रात जांच के लिए पहुंचे SP
हत्याकांड की सूचना मिलते ही अंबाला के SP सुरेंद्र भौरिया रात करीब 3 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की जांच की। जिसके बाद पुलिस टीम ने अधजली हालत में सभी शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। पुलिस ने नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में पहुंचकर घायल पिता ओमप्रकाश के बयान दर्ज किए गए हैं।

 
हत्याकांड को लेकर SP की 4 अहम बातें

1. पुलिस को रात साढ़े 12 बजे सूचना मिली
एसपी सुरेंद्र भौरिया का कहना है कि रात लगभग साढ़े 12 बजे हमें घटना की सूचना मिली थी कि रिटायर्ड फौजी ने अपने पिता पर हमला कर दिया। फौजी ने अपनी मां, भाई और भाई की पत्नी समेत दो बच्चों की भी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया।

2. पिता के बयान पर सभी संदिग्ध हिरासत में लिए
सूचना के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सारी रात सर्च ऑपरेशन चलाया। पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार  कर लिया है। पिता का कहना है कि आरोपी के ससुराल वाले भी थे। मौके से हमे कई अहम सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी भूषण को भी काबू किया जा चुका है।

3. खेतों में घर, वहां रास्ते का झगड़ा था
एसपी सुरेंद्र ने बताया कि रातौर गांव में खेतों में एक डेरा बना रखा है। वहां इनकी 2 एकड़ जमीन  है। घर भी बिल्कुल साथ-साथ हैं। खेत में रास्ते को लेकर इनका काफी दिनों से झगड़ा और मनमुटाव चल रहा था। बाकी इससे पूछताछ कर रहे हैं। उससे असल वजह सामने आई।

4. आरोपी ने शराब पी रखी थी, मौके से गिलास मिले
एसपी ने कहा कि इस मामले में थाने में अभी तक कोई शिकायत नहीं हुई है। परिवार के बीच इसको लेकर बातचीत जरुर चल रही है। हत्याकांड से पहले क्या हुआ इसे लेकर पुलिस पूछताथ कर रही है। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में लग रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था। मौके से गिलास वगैरह भी मिले हैं।

 
डॉक्टर बोले- सुबह पहुंची अधजली लाशें
अंबाला कैंट स्थित सिविल अस्पताल के डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे उनके पास 5 अधजली लाशें आई थीं। इनमें से 3 बड़े लोगों और 2 बच्चों की लाशें थीं। इन्हें मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।