Amazon Fraud Case: अमेज़न से शख्स खरीदा आईपैड, रिसीव हुआ बिस्किट का पैकेट, जानें पूरा मामला

 
Amazon Fraud Case: अमेज़न से शख्स खरीदा आईपैड, रिसीव हुआ बिस्किट का पैकेट, जानें पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन फ्रॉड के कई केस आपको सुनने को मिल रहें होंगे. इस कड़ी में एक शख्स के साथ भी बहुत बड़ा धोखा हुआ है. उस शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग की और अमेजॉन से आईपैड मंगवाया लेकिन आईपैड की जगह उसे बिस्किट का पैकेट रिसीव हुआ. इससे हैरान कस्टमर ने अमेजॉन की शिकायत की लेकिन उसके समाधान में देरी होते देख उसने पास के स्टोर से एक टेबलेट खरीद लिया. कार्ल के साथ हुई इस घटना ने जब सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी तो अमेजॉन रिफंड की बात कर रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए एक शॉकिंग न्यूज़ सामने आ रही है. जिसमें एक शख्स ने करीब ₹53000 का एक आईपैड मंगवाया लेकिन उसे बस 93 रुपए (£1) का कैडबरी कुकीज डिलीवर कर दिया गया.

डिलीवरी बॉय से पार्सल हाथ में लेने पर 43 साल के कार्ल हार्पर को सामान बहुत हल्का लगा. और उन्होंने जब पार्सल खोलकर देखा तो वह हैरान रह गए. पार्सल में iPad की जगह बिस्किट का पैकेट था. यह मामला ब्रिटेन के शेफील्ड का है पार्सल लौटाने के लिए कार्ल दौड़ कर बाहर निकले तब तक वह डिलीवरी ब्वॉय वहां से जा चुका था. आईपैड के लिए करीब ₹10600 कार्ल ने दिए थे और उसके बाद पांच इंस्टॉलमेंट में वह इसको भरने वाले थे लेकिन अपनी शिकायत पर कोई रिस्पांस ना मिलने पर वह तंग आ गए और उन्होंने पास से ही एक स्टोर से दूसरा टेबलेट खरीद लिया.

उन्होंने बताया- iPad की कीमत एक तय रकम से ज्यादा थी, इसलिए डिलीवरी के समय डिलीवरी बॉय को एक पासकोड देना था. मैंने उसे पासकोड दिया और वह पार्सल देकर गायब हो गया. कार्ल ने इसकी शिकायत अमेजन से भी की. जब कार्ल के साथ हुई घटना सुर्खियां बटोरने लगी तो अमेजन ने कार्ल को एक हफ्ते में रिफंड देने की बात कही है.