Aliza Sehar Video: कुल्हड़ पिज्जा की तरह पाकिस्तानी यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक, जानिये कौन हैं अलीजा सेहर?

 
Aliza Sehar Video: कुल्हड़ पिज्जा की तरह पाकिस्तानी यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक, जानिये कौन हैं अलीजा सेहर?
WhatsApp Group Join Now

Pakistani Youtuber Aliza Sehar video: सोशल मीडिया अगर किसी को ऊंचाईयों पर ले जा सकता है तो वहां से पटक भी सकता है। इसका एक अच्छा इस्तेमाल भी है तो एक बुरा भी। कई बार जाने-अंजाने में ऐसा कुछ शेयर हो जाता है, जिसके परिणाम की किसी ने भी कल्पना भी ना की हो। 

Pakistani Youtuber Aliza Sehar video

कई बार ये लोगों की नजरों में किसी की इज्जत बना देता है तो कई बार किसी की बनी बनाई इज्जत को धूमिल भी कर देता है। 

ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ, जिसका एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया। अब वीडियी लीक हुआ तो यूट्यूबर इंटरनेट पर छा गई। हर तरफ उसकी जमकर आलोचना होने लगी। हालांकि, अब रोते-रोते यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया है।

Aliza Sehar Video: कुल्हड़ पिज्जा की तरह पाकिस्तानी यूट्यूबर का प्राइवेट वीडियो लीक, जानिये कौन हैं अलीजा सेहर? 2

यूट्यूबर ने कहा- 'जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया है, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं अपनी मेहनत की रोजी-रोटी खाती हूं और वो सब आप लोगों के सामने है. मुझे किसी ने ब्लैकमेल किया. मुझे किसी ने मेरे यूट्यूब चैनल के शुरुआती दिनों से ही जीने नहीं दिया. लोग मुझे परेशान करते रहे लेकिन मैं रुकी नहीं क्योंकि मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया.'


बता दें कि अलीज़ा सहर बतौर यूट्यूबर पाकिस्तान में एक मशहूर नाम है और अपने सोशल मीडिया कंटेंट के लिए जानी जाती है. वो ज्यादातर अपने घरेलू कामों का व्लॉग और टिकटॉक वीडियो बनाती थीं.