Ajab-Gajab: कार में रोमांस करना पड़ गया एक कपल को भारी, गाड़ी और कपड़े छीनकर भागे चोर

 
Ajab-Gajab: कार में रोमांस करना पड़ गया एक कपल को भारी, गाड़ी और कपड़े छीनकर भागे चोर
WhatsApp Group Join Now

कार में एक कपल अपनी रोमांस वाली फैंटेसी पूरी कर रहा था लेकिन उसको क्या पता था अगले ही पल उसके साथ घट जायेगी दुर्घटना. रोमांस के बीच मे आये चोर, दरवाजा खोल कपल के बैग, कपड़े और जरूरी सामान छीना और गाड़ी छीनकर भाग गए. पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद.

17 अगस्त को ब्राजील में एक अजीबोगरीब घटना घटी जहां सुनसान सड़क पर एक कपल रोमांस करने में व्यस्त था, तभी चोरों की नज़र उनपर पढ़ी और वो कपल का सामान, बैग, पर्स और कार छीनकर भाग निकले. उन्हें बिना कपड़ों के वही सड़क पर छोड़ निकले चोर.

अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपल सफेद रंग की कार के अंदर रोमांस कर रहे थे. तभी चोरों का एक ग्रुप उन्हें घेर लेता है. चोरों ने कपल के पैसे और कपड़े लूटकर उन्हें यूं ही बीच सड़क नेकेड हालत में छोड़ दिया. ये घटना करीब साढ़े 9 बजे रात को घटी थी.

घटना सीसीटीवी में कैद

Ajab-Gajab: कार में रोमांस करना पड़ गया एक कपल को भारी, गाड़ी और कपड़े छीनकर भागे चोर

इतना ही नहीं चोरों ने कपल को बाहर खींचकर उनकी कार भी हथिया ली. कपल की कार छीनकर भागते हुए उन्होंने उनके कपड़े खिड़की से बाहर फेंक दिए. जिसके बाद कपल ने तुरंत अपने कपड़े उठाकर पहन लिए. हालांकि, कुछ कपड़े कार में ही रह गए थे.

घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील में पब्लिक प्लेस में संबंध बनाना गैरकानूनी है. ऐसे में कपल को जुर्माने के साथ-साथ जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है.