Ajab-Gajab: कार में रोमांस करना पड़ गया एक कपल को भारी, गाड़ी और कपड़े छीनकर भागे चोर
कार में एक कपल अपनी रोमांस वाली फैंटेसी पूरी कर रहा था लेकिन उसको क्या पता था अगले ही पल उसके साथ घट जायेगी दुर्घटना. रोमांस के बीच मे आये चोर, दरवाजा खोल कपल के बैग, कपड़े और जरूरी सामान छीना और गाड़ी छीनकर भाग गए. पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद.
17 अगस्त को ब्राजील में एक अजीबोगरीब घटना घटी जहां सुनसान सड़क पर एक कपल रोमांस करने में व्यस्त था, तभी चोरों की नज़र उनपर पढ़ी और वो कपल का सामान, बैग, पर्स और कार छीनकर भाग निकले. उन्हें बिना कपड़ों के वही सड़क पर छोड़ निकले चोर.
A couple having sex in the backseat of their car were carjacked & abandoned on the street in Brazil pic.twitter.com/2mJbl9U2Po
— Shannonnn sharpes burner (@shannonsharpeee) September 2, 2022
अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपल सफेद रंग की कार के अंदर रोमांस कर रहे थे. तभी चोरों का एक ग्रुप उन्हें घेर लेता है. चोरों ने कपल के पैसे और कपड़े लूटकर उन्हें यूं ही बीच सड़क नेकेड हालत में छोड़ दिया. ये घटना करीब साढ़े 9 बजे रात को घटी थी.
घटना सीसीटीवी में कैद
इतना ही नहीं चोरों ने कपल को बाहर खींचकर उनकी कार भी हथिया ली. कपल की कार छीनकर भागते हुए उन्होंने उनके कपड़े खिड़की से बाहर फेंक दिए. जिसके बाद कपल ने तुरंत अपने कपड़े उठाकर पहन लिए. हालांकि, कुछ कपड़े कार में ही रह गए थे.
घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील में पब्लिक प्लेस में संबंध बनाना गैरकानूनी है. ऐसे में कपल को जुर्माने के साथ-साथ जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है.