Air Hostess: प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छिपाकर ला रही थी एयर होस्टेस, पूरी कहानी जान उड़ गए पुलिस के होश
केरल से हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है। जहां सोने की तस्करी के आरोप में एयर इंडिया की एयर होस्टेस को गिरफ्तार कर लिया गया है। होस्टेस सुरभि खातून पर आरोप है कि वह अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर भारत ला रही थी। सुरभि के पास 960 ग्राम सोना था। एयर होस्टेस को कन्नूर के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया।
मस्कट से कन्नूर आ रही थी फ्लाइट
सुरभि खातून एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए काम करती है और 28 मई को मस्कट से कन्नूर आने वाले विमान की केबिन क्रू सदस्य थी। कन्नूर हवाई अड्डे पर डीआरआई अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया था। सुरभि खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है। खबरों के मुताबिक सुरभि खातून पहले भी कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।
कई और लोग हो सकते शामिल
हालांकि भारत में ऐसा पहला मामला सामने आया है जहां पर किसी एयर होस्टेस को सोने की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया हो। सूत्रों के अनुसार डीआरआई की टीम एयर होस्टेस से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह में कई और लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
DRI इस एंगल पर कर रही जांच
डीआरआई के अनुसार आरोपी के सहयोगियों की पहचान करने और ऑपरेशन से जुड़े सोने की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। एयर होस्टेस ने कुछ लोगों के नामों का खुलासा किया है जिन्होंने उसे तस्करी गतिविधियों के लिए काम पर रखा था। सूत्रों के अनुसार सोने की तस्करी के सफल प्रयास के लिए कमीशन दिया जाता था।
डीआरआई इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या केबिन क्रू के अन्य सदस्य भी तस्करी की गतिविधियों में शामिल थे या नहीं? आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है। इससे पहले केरल में पिछले साल मार्च में कोच्चि हवाई अड्डे पर 1.45 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक केबिन क्रू सदस्य को गिरफ्तार किया था। आरोपी व्यक्ति वायनाड का रहने वाला था और उसका नाम शफी था।