फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी के भतीजे से फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी के भतीजे से फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के आदमपुर में फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी राधेश्याम के भतीजे गांव सीसवाल निवासी सुंदर का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में हिसार की सीआईए पुलिस ने मुख्य आरोपी सिवानी निवासी विकास उर्फ विक्की को काबू किया है।

पुलिस ने विक्की को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस सिलसिले में सीआईए पुलिस के सहायक उप निरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विकास ने अपने साथियों सहित सीसवाल निवासी सुंदर का अपहरण कर फिरौती मांगी थी।

वारदात में प्रयोग पिस्तौल भी आरोपी विकास उर्फ विक्की का था और गाड़ी भी वह खुद ही चला रहा था। वारदात के दौरान आरोपी विकास उर्फ विक्की अपने ही दोस्त की हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था और श्रवण उर्फ चन्नी के पास रूका हुआ था।

गौरतलब है कि पुलिस इस मामले में पहले भी चार आरोपियों श्रवण उर्फ चन्नी, पवन, विकास और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस को दी शिकायत में रावतखेड़ा निवासी सुनील ने बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है।

19 मार्च को दोपहर करीब एक बजे वह और उसके मामा का लड़का सुंदर किसी काम से राधा स्वामी डेरा के नजदीक श्याम कार वॉश सर्विस स्टेशन पर गाड़ी धुलवाने के लिए आए हुए थे। वह सर्विस स्टेशन पर था और सुंदर नजदीक के ही गणेश टैंट हाउस में चला गया। आरोप है कि इसके बाद उक्त चार लोगों ने उसका अपहरण किया और फिरौती मांगी।