Crime News: आरोपी ADO पंचायत ने जबरन बनाए यौन संबंध, उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने किया सुसाइड

 
Crime News: आरोपी ADO पंचायत ने जबरन बनाए यौन संबंध, उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने किया सुसाइड
WhatsApp Group Join Now

Utter Pradesh news: यूपी के बाराबंकी (Barabanki News) जिले के रामनगर क्षेत्र से एक हैं उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। पूरे मामले में स्वयं सहायता समूह चला रही एक 32 वर्षीय महिला ने एडीओ पंचायत पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और नाजायज संबंधों (Unnatural Relationship) के दबाव में परेशान होकर जहर खा लिया. जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया मगर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसपर महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से कार्रवाई की मांग की है. जिससे हलचल मच गई वहीं, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


क्या है मामला?

यहां आपको बता दें कि यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां स्वयं सहायता समूह चला रही एक महिला ने एडीओ पंचायत पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जहर खाकर खुद को खत्म कर लिया. महिला की मौत के बाद पति ने आगे आकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी एडीओ पंचायत अभय शुक्ला पर कार्रवाई की मांग की है.


शौचालय का केयरटेकर बनाने की बोलकर करता रहा रेप

वहीं मृतक महिला के पति ने शुरुआती जांच आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को एडीओ पंचायत अभय शुक्ला ने शौचालय का केयरटेकर बनाने के खूब सपने दिखाए। शौचालय का केयरटेकर बनाने के बाद एडीओ पंचायत उसकी पत्नी पर संबंध बनाने का लगातार दबाव बना रहा था, जब उसकी पत्नी ने इससे बन कर दिया तब इस व्यक्ति तो उसने शौचालय के केयरटेकर से उसे हटा दिया.

इस दौरान एडीओ पंचायत महिला के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उसकी पत्नी के साथ रेप किया.बताया जा रहा है कि एडीओ पंचायत के यौन उत्पीड़न और धमकियों के दबाव से तंग आ महिला ने जहर खा लिया. इस दौरान महिला की इलाज के दौरान बाराबंकी के सफेदाबाद हिंद मेडिकल कालेज में ही आखिरी सांस ली।


बहरहाल पति की शिकायत पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी एडीओ पंचायत की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए मैंने तरीके भी खोजें है ।