Accident news : हरियाणा में जमानत पर बाहर आई गर्भवती महिला को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौत

 हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक हादसा हो गया। जमानत पर जेल से बाहर आते ही गर्भवती महिला को जेल के सामने ही तेज स्पीड से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।
 
हरियाणा में जमानत पर बाहर आई गर्भवती महिला को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौत
WhatsApp Group Join Now

Accident news : हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक हादसा हो गया। जमानत पर जेल से बाहर आते ही गर्भवती महिला को जेल के सामने ही तेज स्पीड से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिला के गर्भ में सात माह का शिशु पल रहा था। मृतक महिला की पहचान हरजीत कौर के नाम से हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ऐलनाबाद के वार्ड नंबर-6 निवासी हरजीत कौर को सदर थाना सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक माह पहले गिरफ्तार किया था।

सड़क पार करते समय हादसा

वीरवार को हरजीत कौर की कोर्ट से जमानत हो गई। शाम को उसका पति बलजिंदर सिंह उसे लेने जेल के बाहर आया। बलजिंद्र सिंह का कहना है कि शाम को उसकी पत्नी हरतीत कौर जेल से बाहर आई और सड़क पार करके उसके पास आने लगी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान महिला की मौत

हादसे में हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। बलजिंद्र सिंह का कहना है कि उसने अपनी पत्नी व बाइक चालक को संभाला। बाइक चालक ने अपना नाम नवनीत कुमार निवासी बप्पा बताया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल ले गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होते देख उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।

गर्भ मे पल रहे सात माह के शिशु की मौत

बलजिंदर सिंह ने कहा कि उसकी अपनी हरजीत कौर सात माह से गर्भवती थी। उसकी मौत होने से गर्भ में पल रहे शिशु भी मर गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।