आशिकी के भुत ने महिला टीचर को बनाया वहशी, प्रेमी के संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

 
आशिकी के भुत ने महिला टीचर को बनाया वहशी, प्रेमी के संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट 
WhatsApp Group Join Now

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम के बादशाहपुर के बड़ा बाजार इलाके में सोमवार को हुए टेलर मास्टर मधुसूदन मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि टेलर मास्टर की 39 वर्षीय पत्नी सविता के आशीष नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे और दोनों ने ही योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध संबंध बने मौत का कारण

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि सोमवार को बादशाहपुर थाना पुलिस को तकरीबन तीन बजे मधुसूदन नाम के व्यक्ति के मर्डर की सूचना मिली थी। एक युवक ने घर में घुसकर उसका गला काट दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।

पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मधुसूदन की पत्नी सविता का किसी आशीष नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। सविता अपने प्रेमी आशीष संग अपनी 21 वर्षीय बेटी की शादी करवाना चाहती थी ताकि दोनों आराम से मिलते रहे लेकिन उसकी बेटी और पत्नी को यह मंजूर नहीं था। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को इन दोनों की तरफ ही मोड़ दिया। 

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस ने जब मृतक की पत्नी सविता से पूछताछ शुरू की तो उसने पहले तो पुलिस को गुमराह किया, लेकिन पुलिस के सबूतों के सामने सविता का झूठ पकड़ा गया। पुलिस ने जब उसका मोबाइल कब्जे में लिया और सीसीटीवी को गौर से देखा तो पुलिस समझ गई की इन दोनों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की बीवी से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

दोनों एक ही स्कूल में टीचर

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मृतक की बीवी सविता और उसका आशिक दोनों ही टीचर है और गुरुग्राम के प्राइवेट ज्ञान भारती स्कूल में पढ़ाते हैं। दोनों तकरीबन 1 साल से संपर्क में थे। दोनों में अवैध संबंध बन गए थे।

इस प्रकार दिया घटना को अंजाम

एसीपी क्राइम के मुताबिक इस पूरी वारदात को अंजाम साजिश के साथ दिया गया। जब पुलिस ने मृतक की बीवी की कॉल डिटेल चेक की तो उसमे पाया की उसने ही अपने आशिक को वारदात के लिए बुलाया था।

सविता का आशिक एक छतरी के साथ एक लोहे की रॉड और एक धारदार हथियार ले कर आया। उसने मधुसूदन को घर में अकेला पा कर पहले तो उसके सर पर रोड से वार किया और फिर उसका गला रेत डाला।