Wife With Lover: होटल में आर्मी जवान संग संबंध बना रही थी पत्नी, पति का आरोप- कईयों के साथ हैं संबंध बनाते हुए हैं वीडियो
Wife With Lover: मामला उत्तराखंड के रुड़की का है, जहा युवक ने पत्नी को आर्मी के जवान के साथ होटल के कमरे मे रंगे हाथ पकड़ा. दोनों को होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में पाया गया. शक होने पर बीएसए के रिटायर्ड असिस्टेंट बुधवार को दोस्तों संग होटल के कमरे पहुंचा तो दोनों को वहा आपत्तिजनक हालात मौके पर पकड़ा गया. जिसके बाद कई देर तक होटल में हगांमा हुआ.
पति का आरोप कई लोगों से संबंध
पति का कहना है कि पत्नी का और लोगों के साथ भी संबंध रहे है, दुसरे लोगों के साथ भी पत्नी की कई आपत्तिजनक वीडियो है. वही बुधवार को भी पत्नी को आर्मी जवान के साथ मौके पर आपत्तिजनक हालात में पाया गया.
सुधीर का कहना झूठे केस में फंसाना चहती है पत्नी
पीड़ित पति सुधीर का कहना है, उसकी पत्नी उसको झूठे केस में फंसाना चाहती है. क्योंकि पत्नी का कई जगह किसी और के साथ भी अवैध संबंध हैं. जब मैंने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश में है .सुधीर ने कहा की आज भी मैंने उसे रंग हाथ पकड़ा. सुधीर ने बताया कि उसके पास और भी पत्नी के कई सारे वीडियो हैं, जिनमें वह दूसरे पुरुषों के साथ ऐसी हालत में मिली थी.
दोनों का चल रहा कार्ट केस
सुधीर का कहना की मेरी शादी 2017 में हुई थी, जिसके कुछ समय बाद से ही विवाद होने लगे, इसके करके अलग रहने लगा था. तलाक के लिए कोर्ट में केस भी चल रहा है, लेकिन पत्नी अब भी लोगों के साथ नाजायज संबंध बना रही है. सुधीर का कहना की मानसिक तनाव के कारण नौकरी से भी रिजाइन कर दिया है.