भैंस चोरी करके भाग रहे थे चोर, लेकिन मालिक ने कैसे भैंस को बचाया, देखिये ये खबर
हरियाणा के नारनौल में एक भैंस मालिक ने अपने पशु धन को जान पर खेलकर बचा लिया। मामला अब सुर्खियों में आ गया है। चोरों ने इस दौरान भैंस मालिक पर पत्थर भी फेंके और हवाई फायर भी किया लेकिन वो पीछे नहीं हटा और अपनी भैंस को चोरों से बचा ही लिया।
दरअसल ये मामले हरियाणा के नारनौल के सिहमा गांव का है। यहां पर स्थानीय निवासी देव प्रकाश ने बताया कि वीरवार की सुबह करीब साढे तीन बजे अचानक चोर उनके घर में घुस गए थे और भैंस को खोलकर लेकर जा रहे थे।
देव प्रकाश ने जैसे ही बाहर भैंस के खोलने की आवाज सुनाई दी तो वह तुरंत जाग गया और पत्नी को भी जगाया। इसके बाद जब बाहर आकर देखा तो भैंस गायब थी। जिसके बाद देव प्रकाश ने शोर मचाया और वह अपनी पत्नी के साथ चोरों के पीछे भागने लगा।
चोर घर से करीब सौ मीटर की ही दूरी पर भैंस को पिकअप गाड़ी में चढ़ा रहे थे, लेकिन इतने में ही भैंस मालिक देव प्रकाश वहां पर पहुंच गए । भैंस मालिक को देखकर चोरों ने उस पर पत्थर फेंके और हवाई फायर किया।
वह लगातार गांव में शोर मचाता रहा तो चोर वहां से भाग निकले और भैंस को छोड़ गए। भैंस मालिक देव प्रकाश ने बताया कि पिकअप गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है।