SHO and policeman suspended: हरियाणा के महम में एसएचओ समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए क्या है वजह?

 
HR POLICE SUSPEND
WhatsApp Group Join Now

Mahem SHO and 4 policemen suspended for embezzlement of money: हरियाणा के रोहतक स्थित महम थाना के SHO समेत 4 पुलिसकर्मियों को SP ने सस्पेंड कर दिया। चारों पर आरोप था कि उन्होंने जुआ की रकम 5 लाख रुपए की बजाय 45 हजार रुपए दिखाई। साथ ही 2 लोगों के साथ मिलीभगत करके उन्हें छोड़ दिया। जिसकी शिकायत SP तक पहुंची तो यह कार्रवाई की गई है।

महम थाना एरिया के वार्ड नंबर 10 के बड़ा गुरुद्वारा में दीपावली के दिन जुआ खेले हुए 7 लोगों को पकड़ा गया था। साथ ही पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास 45 हजार 40 रुपए बरामद किए। वहीं, पुलिस द्वारा छापा मारकर कार्रवाई की गई। जबकि जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों का आरोप था कि उनके पास मिले रुपयों को काफी कम दिखाया गया और बकाया रकम को पुलिस ने हड़प लिया।

5 लाख को 45 हजार दिखाया
जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों ने कहा कि उनके पास करीब 5 लाख रुपए थे, जबकि पुलिस रिकार्ड के अनुसार 45 हजार रुपए दिखाए गए हैं। करीब साढ़े 4 लाख रुपए का पुलिस वालों ने गबन कर लिया। पुलिस वालों ने आपस में पैसे बांटकर उनके साथ गलत व्यवहार किया। साथ ही थाने में भी प्रताड़ित किया।

4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुलिस प्रवक्ता सन्नी ने बताया कि SP उदय सिंह मीना ने महम थाना के SHO प्रहलाद सिंह, ASI राजेंद्र, HC प्रवीन व एसए महावीर को सस्पेंड किया गया है। चारों के खिलाफ लगे आरोपों की गहनता से जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

9 में से 7 लोगों की दिखाई गिरफ्तारी
जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों का आरोप था कि जब पुलिस ने छापामारा उस समय 9 लोग मिले थे, लेकिन पुलिस ने 7 लोगों की ही गिरफ्तारी दिखाई। अन्य 2 लोगों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई। जबकि जिस मकान में जुआ खेल रहे थे उसके मालिक पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस रिकार्ड के अनुसार 7 गिरफ्तार
पुलिस ने महम के वार्ड नंबर 10 में बड़ा गुरुद्वारा के पीछे बनी गली में छापामारा था। वहां कुछ लोग रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलने की सूचना थी। छापा मारकर 7 लोग जुआ खेल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की तो उनकी पहचान महम के वार्ड नंबर 11 निवासी ओमप्रकाश, वार्ड 6 निवासी रिंकू, वार्ड नंबर 13 निवासी प्रवीन, वार्ड नंबर 15 निवासी यशपाल, गांव बहलंबा निवासी अमित, वार्ड नंबर 15 निवासी प्रेम कुमार व वार्ड नंबर 9 निवासी सुभाष के रूप में हुई। उनके पास कुल 45 हजार 40 रुपए मिले।

रिकार्ड में 45040 रुपए दिखाए
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से बीच में पड़े 23 हजार 500 रुपए व ताश के पत्ते बरामद हुए। इसके बाद आरोपियों की तलाश ली। जिसमें ओमप्राकश के पांव के नीचे से 3200 रुपए, रिंकू के पास से 2600 रुपए, प्रवीन के पास से 3200 रुपए, यशपाल के पांव के नीचे 2700 रुपए, अमित के पास से 3100 रुपए, प्रेम के पास से 3500 रुपए व सुभाष के पास से 3240 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।