Punjab Shiv Sena leader Murder:अमृतसर में शिवसेना नेता की टारगेट किलिंग, मारी गई 5 गोलियां, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Punjab Shiv Sena leader Sudhir Suri killing in Amritsar: पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं अभी कम हुई भी नहीं कि पंजाब (Punjab) में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जाने लगा है। अमृतसर में मूर्तियों के साथ हुई बेअदबी के विरोध में मंदिर के बाहर धरना दे रहे शिवसेना सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की हमलावरों ने सरेआम गोली बरसाकर हत्या कर दी गई। सूरी के सुरक्षा गार्डों ने भी हवा में गोलियां चलाई लेकिन हमलावर मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। फिर बाद में एक आरोपी को लाइसेंसी हथियार के साथ धर-दबोचा गया। वहीं अब पुलिस इस घटना में कई एंगल से जांच कर रही है।
भीड़ के सामने चलाई गई गोलियां
पुलिस की मानें तो मूर्तियों के साथ हुई बेअदबी के विरोध में शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) अमृतसर में मजीठा रोड स्थित गोपाल मंदिर के पास शुक्रवार शाम को विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने आकर उन पर गोलियां चला दीं। बता दें कि उन्हें 5 गोली मारी गई, जिसके बाद वे जमीन पर गिर गए। इस दौरान सूरी के सुरक्षा गार्डों ने भी बचाव में हवाई फायर किया। दोनों ओर से गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई, जिसका फायदा उठाकर हमलावर वहां से भागते निकलें। शिवसेना नेता को गंभीर हालत में फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
समर्थकों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़
सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की मौत की सूचना मिलते के तुरंत बाद ही उनके समर्थक गुस्से में आ गए और उन्होंने मंदिर के आसपास खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरो-शोरों से नारेबाजी भी की। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जैसे-तैसे शांत किया। पुलिस ने समर्थकों को कार्रवाई का आश्वासन देकर उनसे शांति बनाए रखने की अपील की। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें कुछ सबूत मिलें।