Punjab Crime: जालंधर के नकोदर में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, तीन शूटर्स गिरफ्तार

Nakodar Double Murder:  पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि अमनदीप की तरफ से 1 नवंबर और 8 नवंबर को वसूली की कॉल आई थी. जब पैसा नहीं मिला तो अमनदीप ने 5 शूटरों को भूपिंदर की सुपारी दी.
 
ertyui
WhatsApp Group Join Now

Jalandhar News: नकोदर के एक कपड़ा व्यापारी और उसके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मनदीप सिंह के दोहरे हत्याकांड के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने नकोदर के मूल निवासी और अमेरिका में बैठे अमनदीप पुरेवाला उर्फ अमन के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
आरोपियों की पहचान बठिंडा के तलवंडी साबो के गांव नंगला के खुशकरण सिंह उर्फ फौजी, वाहन दीवान के रहने वाले कमलदीप सिंह उर्फ दीप, और बठिंडा के गांव जस्सी पोह वाली का मंगा सिंह उर्फ ​​गीता उर्फ ​​बिच्छू के रूप में हुई है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले अन्य दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. 

7 दिसंबर को हुई थी कपड़ा व्यापारी की हत्या
बता दें कि जालंधर के नकोदर में 7 दिसंबर को पांच लोगों ने भूपिंदर सिंह उर्फ ​​टिम्मी चावला (39) की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबरन वसूली की कॉल आने की शिकायत करने के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी. इस घटना का मास्टरमाइंड अमनदीप सिंह फिलहाल  कैलिफोर्निया के युबा काउंटी में रह रहा है.

आरोपियों से एक पिस्टल भी बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से .30 बोर की पिस्टल बरामद की है. इस हादसे में व्यापारी की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. इस डबल मर्डर के बाद विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष पर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

फिरौती की रकम न मिलने पर की व्यापारी की हत्या
वहीं बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए  पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि  जालंधर की ग्रामीण पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अमनदीप की तरफ से 1 नवंबर और 8 नवंबर को वसूली की कॉल आई थी. जब वसूली नहीं मिली तो अमनदीप ने 5 शूटरों को भूपिंदर की सुपारी दी.