Misdeed with Minor: 65 वर्षीय ताऊ ने 15 साल की नाबालिग से किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी भी, आरोपित फरार
![, आरोपित फरार](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/c2a7744bba70465f14786734885960bf.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
Misdeed with Minor : बाराकोट ब्लाक के एक गांव में बुजुर्ग पड़ोसी ताऊ के 15 वर्षीय दिव्यांग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
राजस्व पुलिस ने पीड़ित किशोरी का मेडिकल कर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी भी दी
राजस्व उप निरीक्षक सुनील माहरा ने बताया कि दिव्यांग नाबालिग की माता ने मामले में राजस्व विभाग को तहरीर सौंपी।
तहरीर में कहा कि चार दिसंबर को पड़ोसी रिश्ते में 65 वर्षीय ताऊ बुजुर्ग गणेश सिंह पुत्र स्व. कल्याण सिंह ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी भी दी।
नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया गया
मां की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपित बुजुर्ग के खिलाफ धारा-376, 506 आईपीसी 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है।
गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश
फिलहाल आरोपित फरार है, गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सोमवार कोला रेगूलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। टीम में राजस्व उपनिरीक्षक गोविंद पंगरिया शामिल हैं। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।
घर में घुसकर की मारपीट और छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
लक्सर में रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उसकी बेटी से छेड़खानी और मारपीट की। इसमें चार लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी शोभाराम ने पुलिस को तहरीर दी। उसमें बताया कि छह दिसंबर की रात वह पत्नी कोमल, साली रानी, बेटी अन्नू और बेटे निशांत के साथ घर में बैठे थे।
आरोप है कि इसी दौरान गांव के ओमदत्त, शिवदत्त, प्रीति, अंकित, पंकज, पारुल और दो अज्ञात व्यक्ति लाठी व बंदूक लेकर उनके घर में घुस आए। इस दौरान उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
आरोपितों ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की और उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया। स्वजनों ने इसका विरोध किया। इस दौरान हुई मारपीट में चाल लोग घायल हो गए।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में एसएसआइ अंकुर शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।