राजस्थान के परलीका में युवक की गांव के बीच गोलियां मारकर हत्या, वजह का नहीं हुआ खुलासा
Dec 27, 2022, 21:53 IST
WhatsApp Group
Join Now
राजस्थान के भादरा इलाके के गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में परलीका गांव में एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान संदीप स्वामी पुत्र मंगतुराम स्वामी के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने संदीप को दिनदहाड़े गांव के बीच में गोलियां मारी है जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव परलीका में मर्डर की सूचना, संदीप स्वामी पुत्र मगतुराम स्वामी की गोली मारकर हत्या, गांव के चौगान में की गई युवक की हत्या, सूचना मिलने पर गोगामेड़ी थानाधिकारी अजय कुमार पहुंचे मौका पर, हत्यारों की तलाश में जूटी गोगामेड़ी पुलिस टीम।