हरियाणा का IPS अफसर नशे में धुत होकर पहुंचा नशा मुक्ति केंद्र, लड़की को लेकर जाने लगा, बोला- ये मेरी हनीप्रीत है..

 
हरियाणा का IPS अफसर नशे में धुत होकर पहुंचा नशा मुक्ति केंद्र, लड़की को लेकर जाने लगा, बोला- ये मेरी हनीप्रीत है..
WhatsApp Group Join Now

पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड में हंगामा हो गया। नशे में धुत्त आईजी होमगार्ड हेमंत कल्सन वार्ड में भर्ती युवती के पास देसी शराब की बोतल, तंबाकू और गुटखा लेकर पहुंच गया। उसने वार्ड में भर्ती युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की।

जब स्टाफ नर्स ने रोकने की कोशिश की तो गाली-गलौज कर दुर्व्यवहार किया और कहा कि यह मेरी हनीप्रीत है, आजा तुझे भी बना दूं। इस पर स्टाफ नर्स ने सेक्टर-7 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आईजी होमगार्ड हेमंत कल्सन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर किया है। कल्सन ने कुछ समय पहले ही युवती को नशा मुक्ति में भर्ती करवाया था।


आरोप है कि आईजी हेमंत कल्सन लगातार सुरक्षा गार्ड और मरीजों पर चिल्ला रहा था। इसके बाद वह वार्ड के बाहर बैठकर गाली-गलौज, गंदी भाषा का इस्तेमाल करता रहा। नर्स ने इस तरह की भाषा का प्रयोग न करने का अनुरोध किया। नर्स ने यह भी कहा कि रोगी मनोरोग वार्ड में सो रहे हैं शोर न करें।

इसी बीच सो रहे मरीज और उनके परिजन बाहर आ गए और उनके साथ भी नशे में धुत आईजी होमगार्ड ने अभद्रता की और नर्स को मारने के इरादे से उनके पास पहुंच गया। वहां मौजूद गार्ड व लोगों ने नर्स को किसी तरह बचाया। इसके बाद आईजी हेमंत कल्सन ने नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती युवती को तंबाकू और गुटखे के कई पैकेट सौंपे, जिसे बिस्तर के नीचे छिपा लिया। काफी प्रयास के बाद स्टाफ युवती को कमरे में ले गया। इसके बाद आरोपी उसके पीछे शराब की बोतल लेकर उसके बिस्तर के पास पहुंच गया।

कर्मचारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी

आरोपी आईजी हेमंत कल्सन ने कर्मचारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और कहा कि मैं एक बड़ा पुलिस अधिकारी हूं। मौके पर मौजूद अन्य वार्ड सदस्यों के अनुरोध पर भी वह वार्ड से बाहर नहीं जाने की जिद पर अड़ा रहा।

विवादों से पुराना नाता: 2020 मां-बेटी के साथ की थी बदसलूकी

हेमंत कल्सन ने दो साल पहले अगस्त 2020 में ने पिंजौर के रत्तपुर कॉलोनी में रहने वाली मां-बेटी के साथ मारपीट और गाली-गलौच की थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। महिला के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने आईजी के खिलाफ मारपीट की पुलिस में शिकायत दी थी। उस समय आईजी को जेल की हवा खानी पड़ी थी।

शराब के नशे में किए थे नौ राउंड फायर

2019 में आईजी हेमंत कल्सन को तमिलनाडु के अरियालूर में चुनाव ड्यूटी के लिए बतौर ऑब्जर्वर तैनात किया गया था। वहां पर शराब के नशे में तैनात कांस्टेबल से बंदूक ली और ये जानने के लिए कि वो चलती भी है या नहीं हवा में 9 राउंड फायर कर दिया। जिसकी वजह से वहां की सर्किट हाउस में रह रहे दूसरे लोग दहशत में आ गए थे। हरियाणा सरकार ने उस दौरान हेमंत कल्सन को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया था।

नर्स की शिकायत पर आईजी होमगार्ड हेमंत कल्सन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई के लिए
उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी। - राजकुमार कौशिक, एसीपी पंचकूला।

स्टाफ नर्स और सिक्योरिटी गार्ड को कोर्ट में घसीटूंगा : आईजी

नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती युवती अनाथ है और चार साल से मेरे पास बतौर केयरटेकर रहती है। उसने 6 मई को चिकन और जूस लाने को कहा था। जूस पैक करने वाले ने गलती से शराब की खाली बोतल में जूस पैक कर दिया। वह लेकर मैं अस्पताल में गया था। वार्ड की नर्स और स्टाफ ने उसे चेक कर भर्ती महिला को खाने के लिए भी दिया। स्टाफ नर्स शराब की बोतल देखकर हंगामा करने लगी। जहां तक मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उसका क्या प्रूफ है।

अस्पताल के स्टाफ ने वीडियो बनाया है। मेरे और स्टाफ नर्स के बीच करीब 5 से 7 फुट का फासला है। मुझे अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड मेरे गनमैन के सामने बाहर ले गए और मुझे कुर्सी पर बैठाकर बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं मुझे जातिसूचक शब्द कहे व गालियां दीं। मैंने भी स्टाफ नर्स और सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मुझे जवाब दे कि मेरी शिकायत पर मामला क्यों नहीं दर्ज किया। पुलिस मेरे मरीज को परेशान ना करे, इसलिए मैंने वार्ड से आज छुट्टी करवा लिया है। मैं कोर्ट में अस्पताल की स्टाफ नर्स और सिक्योरिटी गार्ड को घसीटूंगा। - हेमंत कल्सन, आईजी होमगार्ड।