हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर नामी गैंगस्टर का एनकाउंटर, पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई थी मुठभेड़
हरियाणा पंजाब के बॉर्डर एरिया पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, साथ ही मुठभेड़ में गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा की मौत की खबर भी सामने आई है. उक्त गैंगस्टर हाल ही में पंजाब पुलिस द्वारा कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की हत्या में शामिल था। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिरकपुर इलाके में हरियाणा पंजाब बॉर्डर के नजदीक पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। यह घटना पीर मुछल्ला इलाके की है। बताया जा रहा है कि पुलिस और गैंगस्टर के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें गैंगस्टर की मौत हो चुकी है।
बता दें कि कांस्टेबल कुलदीप भाजवा के कत्ल केस में यह गैंगस्टर शामिल बताया जा रहा है। मृतक गैंगस्टर का नाम युवराज उर्फ जोरा है। जिसके बाद से काफी हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि 9 जनवरी से यह गैंगस्टर फिल्लौर से फरार चल रहा था वहीं इसके 3 साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा में कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर्स ने कॉन्स्टेबल कमल बाजवा की गोलियां मार हत्या कर दी थी। बाजवा SHO का गनमैन था और क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रहा था। इसी दौरान उसे गोलियों से मार दिया गया था। इसमें गैंगस्टर जोरा का नाम भी आ रहा है।
The main accused , Yuvraj Singh alias Jora , involved in the Phillaur shoot out in which C kuldeep Singh was martyred, was apprehended after a brief encounter with AGTF , Punjab Team .
The accused, Yuvraj Singh alias Jora had checked in a hotel Alps at Dhakoli , Zirakhpur under a fake identity of Ramjan Malik
Acting on a tip off , AGTF team led by AIG Sandeep Goel and Dsp Bikram Brar cordoned the hotel Alps and confirmed the presence of accused Jora in the hotel room no 105 from the manager of the hotel . Consequent upon this confirmation, AGTF team offered the accused to surrender . But the accused Jora fired on the AGTF team. The door of the room No 5 was broke open . The accused fired two more shots. The AGTF team overpowered the accused after a brief encounter . The accused was injured.
Two 32 calibre pistols were recovered from the accused .